सोशल मीडिया पर Youtuber अब्दुल्ला पठान का एक वीडियो खूब वायरल हो गया है. जिसमें वह पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में दिख रहा है.लेकिन अब उसपर केस दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार अब्दुल्ला पठान का एक YouTube चैनल है, जिसमें वह वीडियो शेयर करता है.बहुत जल्द पुलिस उसे अपने कब्जे में लेगी।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से यह वीडियो वायरल हुआ था. Youtuber पुलिस की वर्दी में पूरे रौब में दिख रहा है. बाउंसर के साथ वह पुलिस बने घूमता दिख रहा है।
Whatsapp Channel |
उसके कईयों वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में रहते हैं,अब जब उसपर FIR दर्ज हो गया है, तो वो फरार चल रहा है, पुलिस उसकी तलाश में है।
पुलिस वर्दी में बनाई reel
YouTuber अब्दुल्ला पठान का वीडियो वायरल होते ही पुलिस के संज्ञान में आ चुका है,अब्दुल्ला के 1 मिलियन से भी अधिक YouTube सब्सक्राइबर है.
हालही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि वह पुलिस की वर्दी पहने नारियल फोड़ रहा है.और बाउंसर्स पर रोब झाड़ते नजर आ रहा है।पुलिस की वर्दी में वीडियो बनाने और लोगो को गुमराह करने की वजह से उस पर ये कार्यवाही हो रही है।
FIR के बाद से आरोपी Youtuber अब्दुल्ला फरार
बताया ये भी जा रहा है की फेमस होने के बाद Youtuber अब्दुल्ला पठान ने जिले में एक दवाखाना खोल रखा था।
जिसमे बिना पंजीकरण के लोगों को दवाइयां दी जा रहीं थी.जब सोशल मीडिया के जरिए ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक लगी, तब उन्होंने अब्दुल्ला पठान के दवाखाने पर छापेमारी की।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी से बरामद 36 दवाइयां के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया था.