OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है,खबर है कि उनके पिता रमेश अग्रवाल का निधन हो गया है,एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की 20वीं मंजिल से गिरकर उनकी जान चली गई है।
अपने घर की बालकनी से ही वो नीचे गिरे थे। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त उनका बेटा रितेश अग्रवाल, बहू और उनकी पत्नी घर पर ही मौजूद थे,रितेश ने खुद अपने पिता के निधन की खबर दी है.
oyo founder father death: 20वीं मंजिल से गिर गए थे रमेश अग्रवाल
रिपोर्ट्स के अनुसार, 20वीं मंजिल से गिरने के बाद रमेश अग्रवाल को गंभीर चोटें आई थी। ईस्ट गुड़गांव के DCP ने बताया कि करीब 1 बजे उन्हें घटना की खबर मिली।पुलिस की टीम जब पहुंची तो उन्हें पता चला कि रमेश अग्रवाल की 20वें फ्लोर से गिरकर मौत हो गई है।
Whatsapp Channel |
oyo founder father death: 3 दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधे थे रितेश अग्रवाल
3 दिन पहले ही रितेश अग्रवाल ने 29 वर्षीय गीतांशा सूद के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत करी थी. दिल्ली के ताज पैलेस में हुई शादी में कई जानी मानी हस्तियों ने इस नवदंपत्ति को आशीर्वाद भी दिया.
इस दौरान दोनो कपल सॉफ्टबैंक के चेयरमैन मासायोशी सोन के पैर छूते हुए दिखाई दिए थे.उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड में रही.