KBC 50 लाख रुपए का सवाल |
KBC में 50 लाख के सवाल के रूप में भारत के प्रमुख चुनाव अधिकारी सुकुमार सेन के बारे में पूछा गया था. सुकुमार के नेतृत्व में ही सुडान का पहला चुनाव हुआ था. सुडान के चुनाव आयोग का गठन सन् 1957 में भारत से प्रेरणा लेकर ही हुआ था.
पॉपुलर क्विज शो का काफी अच्छे तरीके से आगाज हो चुका है. दुलीचंद अग्रवाल,अमिताभ बच्चन के द्वारा पूछे गए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल का सही जवाब देकर हॉट सीट पर पहुंचे. हॉट सीट पर बैठने से पहले ही दुलीचंद ने अमिताभ बच्चन और हॉटसीट की परिक्रमा भी की. उन्होंने बताया कि इस शो में आने के उन्होंने 21 सालों तक साधना की है,
KBC2022: क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब ?
प्रतिभागी दुलीचंद ने काफी अच्छे तरह से इस क्विज aगेम को खेला. 25 लाख तक के सभी सवालों के जवाब भी उन्होंने बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ दिया, किंतु जब 50 लाख का सवाल किया गया तो वे इसका जवाब जानते हुए भी अटक गए. अमिताभ बच्चन ने 50 लाख के सवाल के रूप में ये सवाल किया था
Whatsapp Channel |
सवाल था – सन् 1953 में, भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त की देखरेख में किस देश का संसदीय चुनाव हुआ था?
ऑप्शन थे- नेपाल, अफगानिस्तान, सूडान और साउथ अफ्रीका.
50 लाख रुपए का सवाल
क्या आपको पता है इस सवाल का जवाब? देखे तो सही की आप इस सवाल का जवाब देकर 50 लाख जीतने के हकदार रहते हैं या नहीं.
चलो अब हम ही इस सवाल का जवाब बता देते, तो दोस्तो इस सवाल का सही जवाब है सूडान . हालांकि दुलीचंद अग्रवाल जी को इसका जवाब पता था किंतु डाउट की वजह से उन्होंने 50:50 लाइफलाइन का उपयोग करते हुए इसका सही जवाब दिया. अब डाउट हो भी क्यों न जब सवाल 50 लाख रुपए का जो था।
दुलीचंद लाइफलाइन लेते ही एकदम श्योर हो चुके थे कि यही सही जवाब है. अमिताभ बच्चन जी के बताते ही दुलीचंद कह उठे कि अरे मेरी लाइफलाइन बेकार गई, सर. मैंने इसे पढ़ा था, किंतु ये दिमाग में confucion था कि उन्होंने किसी और देश का भी कराया है, इसलिए मैं थोड़ा विचलित हो गया ।
भारत के प्रमुख चुनाव अधिकारी सुकुमार सेन जी थे. जिनके नेतृत्व में ही सुडान का पहला चुनाव हुआ था. सुडान के चुनाव आयोग का गठन सन् 1957 में भारत से प्रेरणा लेकर ही हुआ था.