Karnataka के चित्रदुर्ग जिले के भरमसागर गवर्नमेंट हॉस्पिटल से अतरंगी मामला सामने आया है,जहां के एक डॉक्टर ने ऑपरेशन थिएटर (OT ) में अपना प्री-वेडिंग शूट कराया जिसके चलते अब उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है…
रिपोर्ट्स के अनुसार, OT में हुआ ये प्री-वेडिंग शूट वीडियो बुधवार (7 जनवरी) का बताया गया है।जिसमे अपनी मंगेतर के साथ डॉक्टर फेक ऑपरेशन करते दिख रहे हैं। उसी बीच कैमरामैन और टेक्नीशियन हंस रहे होते हैं। वहीं जो शख्स मरीज बनने का नाटक कर रहा होता है वह भी ठहाके लगाते नजर आ रहा है।
इस मामले पर हेल्थ मिनिस्टर क्या बोले
Karnataka के हेल्थ मिनिस्टर दिनेश गुंडू राव ने इस मामले पर डॉक्टर को तगड़ी फटकार लगाई। उन्होंने एक्स(ट्विटर) पर लिखा- सरकारी हॉस्पिटल लोगों के देखरेख के लिए हैं न कि कोई पर्सनल काम के लिए। डॉक्टरों की ऐसी अनुशासनहीनता मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता।
Whatsapp Channel |
हेल्थ मिनिस्टर ने आगे कहा कि – प्री-वेडिंग शूट के लिए ऑपरेशन थिएटर का इस्तेमाल करने वाले डॉक्टर को नौकरी से हटा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग में कार्य करने वाले सभी डॉक्टर, कर्मचारियों व कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को सरकारी सेवा के सभी नियमों का सही से पालन करना चाहिए।
ऑपरेशन थिएटर 4 महीने से बंद पड़ा था
बताया गया कि एक महीने पहले ही डॉक्टर को नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत कॉन्ट्रैक्ट पर मेडिकल ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया गया था। प्री-वेडिंग शूट के लिए जिस ऑपरेशन थिएटर का उपयोग हुआ है, सितंबर से उसका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है। वहां पर मरम्मत का काम हो रहा था।