जम्मू-कश्मीर से हैरत में डाल देने वाली एक खबर सामने आई है। एक शख्स ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में टॉप रैंक का अधिकारी बता, पूरे पुलिस प्रशासन को धोखा दिया है। जिसे अब जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पकड़ा गया शख्स गुजरात का बताया जा रहा है।
श्रीनगर के एक 5 स्टार होटल से उस शख्स (किरण पटेल) को पकड़ा गया, जहां वह बड़े ऐश से ठहरा हुआ था.पुलिस को जब उक्त आरोपी पर शक हुआ तो उन्होंने इसकी जानकारी जुटानी शुरू कर दी.
Whatsapp Channel |
पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को पकड़ा है
मिली जानकारी अनुसार ,उस ठग ने जाली दस्तावेज बना रखे थे जिससे सभी धोखा खा गए,इसी वजह से उस दौरान धोखेबाज को सिक्योरिटी कवर प्रदान किया था। पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी गई.
पुलिस कर रही इस मामले पर जांच
शुरुआती जांच से ये पता लगा है कि आरोपी लोगो को ठगने में सफल रहा। पुलिस इसपर अब शख्स को गिरफ्तार कर आगे की करवाही कर रही है.