2015 बैच की फेमस IAS अधिकारी टीना डाबी मां बन गई हैं। शुक्रवार को दोनो आईएएस कपल ने अपने बच्चे का स्वागत किया।
टीना डाबी सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर है,वह अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहती है, 2015 में उन्होंने यूपीएससी टॉप कर इतिहास रचा था,उसी के बाद से वह लाइमलाइट में बनी रहती है।
Whatsapp Channel |
IAS टीना डाबी के पति IAS प्रदीव गवांडे
IAS अधिकारी टीना डाबी के पति प्रदीव गवांडे भी एक IAS ऑफिसर है, 2013 बैच के IAS अफसर प्रदीप की ऑल इंडिया रैंक 478 आई थी। उनका जन्म साल 1980 में 9 दिसंबर को महाराष्ट्र में हुआ था।
औरंगाबाद से उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की, और कई अस्पतालों में बतौर डॉक्टर के रूप में अपनी सेवाएं भी दीं । टीना डाबी ने कहा था कि उनके पति प्रदीप भी मराठी फैमिली से आते हैं और मेरी मां भी मराठी फैमिली से ही हैं।
वृद्ध महिला ने पुत्र का दिया था आशीर्वाद
जैसलमेर में बीते कुछ दिनों पहले ही जब पाक विस्थापित हिंदुओं के अतिक्रमण हटाया गया और उसके बाद जब टीना डाबी द्वारा उन्हें नए आशियाने के लिए जमीन आवंटित की गई।
फिर जब IAS टीना उन विस्थापितों से मिलने पहुंची तो उसी दौरान एक वृद्ध महिला ने खुशी खुशी उन्हें पुत्र होने का आशीर्वाद भी दिया था। जिसके जवाब में मुस्कराते हुए IAS टीना डाबी ने कहा था कि लड़के की जगह लड़की भी होगी तो भी चलेगा।