IAS sister Riya Dabi married IPS Manish Kumar: फेमस IAS ऑफिसर टीना डाबी की छोटी बहन IAS रिया डाबी ने गुपचुप अंदाज में एक IPS ऑफिसर संग कोर्ट मैरिज कर ली है.
सूत्रों के अनुसार, बीते अप्रैल माह में ही Riya dabi गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज करी थी.
गृह मंत्रालय के द्वारा एक नोटिफिकेशन से IAS रिया डाबी और IPS मनीष कुमार के मैरिज की जानकारी मिली है. इसके चलते अब महाराष्ट्र कैडर IPS मनीष कुमार को राजस्थान कैडर में ट्रांसफर किया गया है. इसका कारण है राजस्थान में अपनी सेवा दे रही IAS ऑफिसर रिया डाबी से उनकी शादी होना.
खबर ये भी है कि रिया और मनीष ने कामकाज और व्यस्तता की वजह से कोर्ट मैरिज की थी. कुछ ही दिनों बाद इनकी शादी का रिसेप्शन रखा जा सकता हैं.
2021 बैच के सिविल सर्वेंट हैं रिया और मनीष(Riya and Manish are civil servants of 2021 batch)
रिया ने 2021 में हुए (UPSC) परीक्षा में ऑल इंडिया में 15वीं रैंक प्राप्त की थी. जबकि उनकी बड़ी बहन टीना डाबी भी IAS अधिकारी है ,जो की अक्सर सुर्खियों में रहती है.
टीना डाबी ने पिछले साल ही की थी शादी(Tina Dabi got married only last year)
IAS टीना डाबी ने अतहर से अपनी पहली शादी टूटने के बाद पिछले साल ही IAS अधिकारी डॉ. प्रदीप गवांडे के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत की थी.