छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों (Chhattisgarh Gymnastic Players) के साथ हुई एक अपमानजनक घटना सामने आई है, जहां बड़े उत्साह उमंग से खेल प्रतियोगिता में शामिल होने गई लड़कियों को ट्रेन के टॉयलेट के पास बैठकर सफर तय करना पड़ा…
छत्तीसगढ़ के 51 राष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल होने दिल्ली जाने के लिए ट्रेन के टॉयलेट के पास बैठकर सफर तय करना पड़ा।
बच्चों के द्वारा बताया गया की जो मैडम उन्हें दिल्ली लेकर गई थी वो पहले ही छत्तीसगढ़ वापस आ गई थी। इन छोटे बच्चों के साथ हुई ये घटना आज सुर्खियों में है।
Whatsapp Channel |
राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होने Chhattisgarh Gymnastic Players को दिल्ली ले जाया गया,लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते बच्चे इतने दुखी हुए कि दुबारा से कही बाहर जाने के नाम पर भी उन्हें भय लगने लगा है।
ये छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी हैं 67वीं राष्ट्रीय शालेय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में भाग लेने दिल्ली से लौटे, दरवाजे और टॉयलेट के बीच में बैठकर 17 घंटे का सफर तय किया,सरकार ने 3.21 लाख का बजट दिया था,सफाई आई है टिकट कन्फर्म नहीं हुआ pic.twitter.com/6z4OrLYSwF
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) December 24, 2023