दोस्तो Arvind Arora अभी के समय में एक बहत बड़े ब्रांड बन चुके है । अरविन्द अरोरा सर एक मोटिवेशनल स्पीकर और इन्फ्लुएंसर भी है। साथ ही एक केमिस्ट्री टीचर भी हैं।उनकी सफलता के पीछे बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव भी शामिल है।अरविंद अरोरा हमेशा लोगो को प्रेरित करते रहते हैं । अधिकतर लोग उन्हे A2 Motivation के नाम से जानते हैं लेकिन असल में उनका नाम Arvind Arora है। A2 Motivation कैसे एक नाम से ब्रांड बना इसके बारे में भी मैं आपको बताने वाला हूं।
दोस्तों इस पोस्ट मे मै आप को A2 Motivation Arvind Arora जी के शुरुआती जीवन से लेकर आज तक की story बता ने वाला हूं उनका, उन का career, उनके A2 Motivation बनने की story, youtube success story, उनकी Net worth तो आइए जानते हैं अरविंद अरोरा जी की जीवनी के बारे में
( A2 Motivation Arvind Arora Biography )
A2 Motivation Arvind
शिक्षा – बी.ई. ( इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
( Education ) )
विद्यालय। – पब्लिक स्कूल सूरतगढ़, राजस्थान
( School )
वर्तमान निवास। – बैंगलोर, कर्नाटक, भारत
( Current Place)
राष्ट्रीयता – भारत
( Nationality )
राशि – तुला
( Zodiac Sign )
महाविद्यालय – SKIT कॉलेज, जयपुर, राजस्थान
( College ) (2005-2009)
धर्म – हिन्दू
(Religion)
जाति – खत्री
( Caste )
जन्म स्थान – सूरतगढ़, राजस्थान, भारत
( Birth Place )
जन्म दिनांक – 28 सितम्बर 1988
( DOB )
गृह नगर – सूरतगढ़, राजस्थान, भारत
( Home Town )
Net Worth – 10 करोड़
( Motivation) अरविंद अरोरा जी का जन्म परिचय ।
Arvind का जन्म 28 sepetmber 1988 को सूरतगढ़ मे हुआ था। बचपन मे उनका पढ़ाई मे जादा मन नहीं लगता था।
Arora जी का शुरुआती जीवन कैसा था ?
शुरुआती जीवन मे अरविंद पढ़ाई मे बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते थे। उनके पिता एक दुकानदार थे। जो दुकान को चलाते थे। उनकी माता जी हाउसवाइफ थी। उनको ऐसा लगता था कि उनको क्या है? आगे चलके उन्हे उनके पिताजी का दुकान संभालना हैं। और वे खुद सोचते थे कि मेरा लाइफ सेट है। मुझे और कुछ भी करने की जरूरत नहीं है।
लेकिन वे कहते हैं कि शायद ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। लेकिन एक दिन जब अरविंद अपने किसी रिलेटिव के घर गए थे। उनके रिलेटिव में से किसी एक उनको ने बोला कि तू आगे क्या करेगा?। बेटा बोला! तो अरोरा के इसके बारे में बोलने के लिए कुछ भी नहीं था। इस समय उनको लगा कि उनको तो कुछ करके दिखाना ही है, ऐसा उनके अंदर से एक आवाज आई। जिसके बाद वे पढ़ाई करने के बारे मे सोचने लगे।
फिर उन्होंने इंजीनियरिंग करने का निर्णय किया । उसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग करने के लिए एक कॉलेज में एडमिशन लिया। लेकिन इंजीनियरिंग करने के लिए जो पैसा चाहिए था ।उसे उन्होंने लोन लेकर जमा किया था। A2 Arvind Arora ने एजुकेशन लोन लेकर जयपुर के SKIT कॉलेज में दाखिला ले लिया।
A2 Motivation अरविंद अरोरा का एजुकेशन केरियर
A2 Motivation Arvind Arora जब इंजीनियरिंग करने के लिए जा रहे थे तब उनके पिताजी ने उनको फिर से मना किया कि तुम अगर इंजीनियरिंग करने के लिए नहीं जाओगे तो सिर्फ बस के टिकट का ही पैसा जाएगा। अगर इंजीनियरिंग करने के लिए चले गए तो, इंजीनियरिंग का जो एजुकेशन लोन लिया है , वो सारा पैसा भी चला जाएगा।
इसपर अरविंद ने बोला कि अगर कुछ भी गलत होता है तो, जो डिसीजन मै ले रहा हूं तो उसका जिम्मेदार सिर्फ मैं हूं आपका इसमें कोई गलती नहीं होगा। मैं ही इसकी जिम्मेदार हूं और जो एजुकेशन लोन मैंने लिया है, वह भी मैं ही चुकाऊंगा। और फिर इंजीनियरिंग करने के लिए चले गए।
वहां पर 1 साल तक अच्छे से पढ़ाई की।उसके बाद फिर से उनका पढ़ाई से मन हटने लगा और वहां पर लोग अरविंद को लफंगा कहकर बुलाया करते थे ।
एक दिन अरविंद अरोरा जी एक होटल में खाना खाने के लिए गए थे। जहां एक ऐसा वाकिया हुआ जिसने अरोरा जी को अंदर तक कसमसा दिया। उस होटल में तीन लोग खाना खाने आए माता – पिता और उनका एक बेटा । वहां पर उनके बेटे की उम्र लगभग 30 से 35 आयु का होगा । लेकिन जब खाना खाने के बाद बिल देने की बारी आई तो उनके बेटे ने बिल नहीं दिया। बल्कि उनकी बूढ़ी मां ने बिल दिया । यह सब देखकर उन को लगा कि कहीं मेरी भी स्थिति ऐसी ही ना हो जाए बोल कर ।और वहां से वे फिर से अच्छे से पढ़ाई करने लगे जिसके पश्चात उन्होंने सिल्वर मैडल के साथ अपना कॉलेज पास किया।
A2 Motivation Arvind उतार चढ़ाव
A2 Motivation Arvind Arora कॉलेज पास करने के बाद अरविन्द के पास उनका जॉब लैटर भी था, लेकिन उसकी जोइनिंग में देरी थी। जॉइनिंग में अभी काफी समय होने के कारण अरविन्द 11 हजार की सैलरी पर जॉब करने लगे जिसके बाद उन्हें किसी दूसरे कॉलेज से भी बीस हजार का ऑफर मिला। साथ ही उन्हें एक कोचिंग इंस्टिट्यूट से भी पढ़ाने का ऑफर आया और उसको ज्वाइन करने के बाद अरविन्द अरोरा की मेहनत रंग लाई । अरविन्द रात के दो-दो बजे तक पोस्टर चिपकाते थे और दिन के समय में बच्चों को पढ़ाया करते थे।
अरविन्द को लगा की अब सब सैट हो गया है जिंदगी अब अच्छी कटेगी, किंतु तभी इंस्टिट्यूट के मालिक ने उन्हें धोखा दे दिया और उन्हें वहाँ से निकाल दिया गया। अब अरविन्द फिर से वही आ गए जहां से उन्होंने शुरू किया था। फिर अरविन्द कुछ अलग करने के सपने को लेकर सूरत आ गए और पैसो की तंगी चलते काम की तलाश करने लगे। अरविन्द अरोरा को एक जगह केमिस्ट्री पढ़ाने का मौका भी मिला और केमिस्ट्री कि काफी अच्छी समझ होने के कारण उन्होंने यूट्यूब पर ध्यान देना शुरू किया और केमिस्ट्री पढ़ाने वाले अलग-अलग टीचर की वीडियो देखने लगे। उसके बाद वे खुद भी पढ़ाने लगे और उनके पढ़ाने के अलग अंदाज ने ही उन्हें सबका चहेता बना दिया।
जिसके बाद अरविंद अरोरा सर बैंगलोर आ गए वहां शुरुआत में उन्होंने Unacademy इंस्टीटूट में पढ़ाया और वर्तमान में वे Vedantu इंस्टिट्यूट में शिक्षा दे रहे है।
Arvind Arora की YouTube journey
अरविन्द अरोरा अपने यूट्यूब के शुरूआती समय पर टीचिंग के वीडियोस अपलोड करते थे, पर उस समय उनकी वीडियो पर बहुत कम व्यूज आते थे क्योंकि उस समय लोग यूट्यूब को सिर्फ एक मनोरंजन का माध्यम मानते थे। अरविन्द अरोरा ने अपने पहले यूट्यूब चैनल पर NEETMADEEJEE 19 दिसम्बर 2012 को पहला वीडियो अपलोड किया था , बाद में इस चैनल को वेदांतु ने ले लिया।
अरविन्द अरोरा ने शॉर्ट्स वीडियो प्लेटफार्म टिक टॉक पर वीडियो अपलोड करना शुरू किया और लगभग 500 वीडियो अपलोड भी कर दिए, लेकिन बाद में भारतीय गवर्नमेंट के द्वारा टिकटॉक को बंद कर दिया गया। लेकिन अरविंद सर की किस्मत अच्छी थी, तभी तो जिस समय टिकटॉक भारत में बैन हुआ उसी समय यूट्यूब ने अपना शॉर्ट्स फीचर लाया जिसमे सभी लोग 1 मिनट या उससे छोटी वीडियो अपलोड करते है। बस तभी अरविन्द अरोरा ने अपनी टिकटॉक की सारी वीडियो को।A2 Motivation {Arvind Arora } नए यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना शुरू कर दिया । तभी से सब लोग उन्हे A2 नाम जानते है। अभी वर्तमान समय में उनके youtube channel par 13 milion subscribers है ।
A2 Motivation अरविंद अरोरा net worth
अरविंद सर के और भी कई सारे यूट्यूब चैनल है लेकिन वे A2 Motivation {Arvind Arora} इस youtube चैनल से महीने का $ 217.92K इतना कमा लेते है की अगर हम इसे भारतीय रुपीज में कन्वर्ट करे तो ये रकम 1,58,15,990.74 इतनी होती है ।