Anant Ambani And Diljit Dosanjh Video: पिछले तीन दिनों से लगातार Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी का प्री वेडिंग फंक्शन जामनगर में चल रहा था । बीते रविवार 3 मार्च को जिसका आखिरी दिन था,इस दौरान कुछ खास सेरेमनी का भी इंतजाम था।
पहले दिन के फंक्शन में हॉलीवुड की फेमस सिंगर रिहाना ने स्टेज पर परफॉर्म कर सभी का खूब मनोरंजन किया। तो वहीं फंक्शन के दूसरे दिन पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने स्टेज पर आग ही लगा दिया।इसी बीच का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे राजा Anant Ambani को सिंगर Diljit Dosanjh से कुछ खास रिक्वेस्ट करते देखा जा सकता है।
Anant Ambani ने Diljit Dosanjh से क्या कहा ?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की अनंत अंबानी सिंगर Diljit Dosanjh को कहते हैं, दिलजीत भाई बस 20 मिनट और थोड़ा सा।
अनंत की इस बात के जवाब में दिलजीत कहते हैं की, सर 20 क्या 30 मिनट और। सिंगर का ऐसा जवाब सुन अनंत काफी खुश हो गए।
दरअसल, Diljit Dosanjh का स्टेज पर परफॉर्मेंस का समय लास्ट हो गया था , जिसके बाद अनंत ने खास रिक्वेस्ट करते हुए सिंगर से थोड़ी देर और परफॉर्म करने का आग्रह किया, और फिर गाना बजाना शुरू हुआ। सिंगर Diljit Dosanjh ने खुद वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, Anant Bhai और Radhika को शुभकामनाएं। आप दोनो साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं।