धोखाधड़ी केस मामले में गदर फेम एक्ट्रेस अमीषा पटेल की पेशी हुई. फिलहाल एक्ट्रेस को इसपर जमानत मिल चुकी है. हालांकि, ये भी बताया गया है की कोर्ट के द्वारा उनको 21 जून को दोबारा पेशी देने के निर्देश दिए गए हैं. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा…
अमीषा पटेल अपनी फिल्म ‘गदर’ की वजह से सुर्खियों में है लेकिन इसी बीच ये खबर सामने आई है की एक्ट्रेस की कोर्ट में पेशी हुई है,इस बात से सभी हैरान है और वे जानना चाहते हैं कि ऐसा क्या हो गया की अभिनेत्री को कोर्ट के सामने Surrendor करना पड़ा.
Whatsapp Channel |
आखिर क्या है पूरा माजरा?
दरअसल,रांची के एक फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह की ओर से अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी, चेक बाउंस होने और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे.
अमीषा पर ये आरोप है कि उन्होंने अजय कुमार सिंह से 2.5 करोड़ रुपये लिए थे ताकि वे अपनी एक फिल्म का प्रमोशन और पब्लिसिटी कर सके.
तथा फिल्म पूरी होने के उनको वो पैसे ब्याज सहित वापस भी करने थे. लेकिन फिल्म की किसी कारणवश पूरी ही नहीं हो रही थी. लिहाजा अजय सिंह ने अमीषा से अपने पैसे वापस लौटने की बात कही,इसीपर अब एक्ट्रेस के खिलाफ आरोप है की उन्होंने अजय के पैसे लौटाए ही नहीं.
अजय की वकील विजया लक्ष्मी श्रीवास्तव की ओर से बता गया है फिलहाल के लिए एक्ट्रेस को कोर्ट ने जमानत दे दी है, किंतु 21 जून को उन्हे दोबारा कोर्ट ने हाजिर होने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि धोखाधड़ी तथा चेक बाउंस के आरोप में अभिनेत्री को कई बार समन जारी हो चुका था, लेकिन वो कोर्ट में पेश ही नहीं हो रही थीं. इसके बाद ही कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था.
अमीषा पर क्या है आरोप?(Ameesha Patel Surrendor)
अपने पुराने बयान में फिल्ममेकर अजय ने बताया था कि “देसी मैजिक” फिल्म के मेकिंग तथा प्रमोशन के लिए गदर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने 2.5 करोड़ रुपए की भारी राशि ब्याज पर ली थी ‘
हैरानी की बात ये है की 2013 में शूट हुई ये फिल्म अब तक, रिलीज नही हो पाई है, जब अजय ने अपने पैसे वापस पाने के लिए एक्ट्रेस पर दबाव बनाया तो,अभिनेत्री ने फिल्ममेकर को ढाई करोड़ का एक चेक थमा दिया,किंतु वो चेक बाउंस हो गया.फिर अजय ने कोर्ट में मुकादमा दर्ज करा दी.