Big Boss OTT बढ़ते समय के साथ और भी रोमांचक होता जा रहा है, जहां शो में कई बवाल के साथ सोशल मीडिया पर कई हंगामे भी मच रहें हैं,इसी बीच अब फिर से सोशल मीडिया पर हंगामा मचने वाला है, क्योंकि एक और फेमस यूट्यूबर की Big Boss OTT 2 wild card entry होने जा रही है.
हमने देखा है की Big Boss शो के शुरुआत में दो यूट्यूबर ने एंट्री ली थी, जिसमे से पुनीत सुपरस्टार कुछ ही घंटो में शो से बाहर कर दिए गए,लेकिन इसका नुकसान उल्टा बिग बॉस को हो गया उसकी रेटिंग ही गिरने लगी थी.
जिसके बाद से अभिषेक मल्हान अकेले यूट्यूबर है जो बाकी टीवी स्टार्स को कड़ी टक्कर दे रहे हैं,इसी बीच Big Boss ने एक और तगड़े यूट्यूबर को अपने शो में एंट्री देकर यूट्यूब की ऑडियंस को अपनी ओर खींचने का काम किया है.
Whatsapp Channel |
दरअसल, खबर है की यूट्यूबर एलविश यादव Big Boss माहौल बनाने आ रहे हैं,माना जा रहा है की elvish wild card कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बनेंगे.
और elvish yadav कौन है ये तो लगभग सभी को पता लग ही गया होगा.
बतादें अभी तक Big Boss OTT 2 में फुकरा इंसान स्ट्रॉन्ग बनकर उभरे हैं,उनको यूट्यूब के फैंस से भी तगड़ा सपोर्ट मिला ,लेकिन अब जब elvish भी शो में एंट्री कर रहे हैं तब तो यूट्यूब की ऑडियंस भी बटी हुई दिखेगी.
लेकिन अब चाहे जो भी हो Big Boss OTT 2 ने सोशल मीडिया यूजर का ध्यान खींचने का काम जरूर कर लिया है.