नोएडा की एक सोसायटी में दिवाली के लिए रंग रोगन का काम हो रहा था,इसके चलते सोसाइटी के एक युवक ने कुत्ते के गुमशुदा होने वाले पोस्टर को फाड़ फेंका,लेकिन जब ये बात कुत्ते की पोस्टर चिपकाने वाली महिला को पता चली तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दिया।
दरअसल, सोसायटी के एक व्यक्ति नवीन ने अर्शी नाम की महिला के कुत्ते के गुमशुदगी वाले पोस्टर को फाड़ फेंका था.किंतु जब अर्शी को इसका पता चला तो वो नवीन पर तमतमा गई. दोनों में जमकर विवाद भी हुआ।
अक्सर नोएडा की कई बड़ी हाईप्रोफाइल सोसायटियों से कुत्ते के किसी को काटने या उससे जुड़े कई मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन अब मामला थोड़ा उलट है।
Whatsapp Channel |
यहां एक गायब हुए कुत्ते का पोस्टर फाड़ने से नाराज हुई महिला ने, युवक का कॉलर पकड़कर उसे खूब पीटा. मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. पीड़ित युवक ने पुलिस में आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
उक्त मामला थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्तिथ गोल्फ एवेन्यू का बताया गया है.जहां अर्शी नाम की महिला ने एक कुत्ता पाला हुआ.लेकिन कुछ दिन पहले ही वह कहीं लापता हो गया ..कुत्ते के खोजबिन के लिए अर्शी ने पोस्टर छपवाये और उसे अपनी सोसायटी में भी लगा दिए।
युवक ने फाड़ दिया कुत्ते वाला पोस्टर
चूंकि दीवाली आ रही है तो उनकी सोसायटी में रंगाई-पुताई का काम चल रहा है. सोसायटी के ही निवासी नवीन ने अर्शी के पालतू कुत्ते के गुमशुदा वाले.. को पोस्टर फाड़ दिया था।