दिल्ली शहर से एक हैरतंगेज घटना सामने आई है, जहां एक क्लर्क ने अपने सीनियर ऑफिसर को मारकर उसे जमीन में दफना दिया,आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा..
दिल्ली शहर के सरोजनी नगर स्थित सर्वे ऑफ इंडिया डिफेंस ऑफिस कॉम्पलेक्स के सीनियर सर्वेयर महेश कुमार की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है, आरोपी क्लर्क अनीस ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है।
आरोपी ने मृतक महेश के सिर पर पाइप रिंच से जोर का वार किया था। जिससे महेश नीचे गिर पड़ा। आरोपी के अनुसार उसने हत्या की साजिश लगभग 20 दिन पहले ही प्लान कर ली थी। 28 अगस्त को अनीस ने महेश की हत्या को अंजाम दिया।
इसके बाद आरोपी ने मार्केट से कुछ पॉलिथीन की खरीदारी की, उसी पॉलिथीन में आरोपी ने महेश के शव को पैक कर कार की डिक्की में रखा। आरोपी ने शव को इतनी सावधानी से पैक किया था कि खून का एक कतरा भी नही दिखा।
हत्या के अगले ही दिन यानि 29 सितंबर को शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने मकान नंबर-623, सेक्टर-दो आरके पुरम में स्थित मकान के आंगन में जमीन में गड्ढा खोदकर शव दफना दिया।किसी को इसका पता न लगे इसके लिए 30 अगस्त के दिन फर्श को पूरा पक्का करवा दिया।
पुलिस ने छानबीन करते हुए जब शव को बाहर निकाला तो वह काफी शव सड़-गल चुका था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि सिर में लगी गंभीर चोट मौत का कारण बनी।
क्यों की गई महेश की हत्या
दरअसल, अनीस की अपने ऑफिस की ही एक युवती से दोस्ती थी। लेकिन उसी बीच सीनियर ऑफिसर महेश से युवती की नजदीकियां हो गई थी।जिसके करना महेश ने अनीस को युवती को लेकर कुछ अपशब्द कहे थे। अनीस को यही बात बुरी लग गई।
वहीं अनीस ने महेश से नौ लाख रुपये उधार भी ले रखा था।जिसे वह लौटाना नहीं चाहता था। यही सब वजह बनी महेश की मौत का।