यूपी की SDM ज्योति मौर्या से जुड़ी खबर जबसे सोशल मीडिया पर आई है, तभी से सभी पतियों के मन में एक अजीब सी बेचैनी बढ़ने लगी है,कई जगहों से ऐसे भी खबर मिलने लगे कि पतियों ने अपनी पत्नियों की पढ़ाई बंद करवा दी है.
हालांकि ये खबरे अफवाह निकली थी। लेकिन बिहार में ऐसी खबर सच निकली । मामला बक्सर का बताया जा रहा है, जहां एक पति के मन में ये डर घर कर गया की कही उसकी पत्नी भी यूपी वाली SDM ज्योति मौर्या के जैसे ही उसको छोड़ देगी।इसी वजह से उसने अपनी पत्नी की पढ़ाई ही रुकवा दी। लेकिन पत्नी भी कहां पीछे हटने वाली,उसने सीधे थाने जाकर इसकी शिकायत कर दी.
Whatsapp Channel |
पत्नी पहुंची थाने
नाराज महिला ने बताया कि पिछले 10 सालों से उसका पति उसे पढ़ा रहा है। लेकिन जबसे यूपी की SDM ज्योति मौर्या की खबर आई है तो उसके पति ने पढ़ाई ही बंद करा दी। चूंकि महिला पढ़ना चाहती है इस वजह से उसने पुलिस में इसके लिए गुहार लगाई.
बता दें महिला BPSC की परीक्षा की तैयारी में जुटी थी । दोनो कपल का ऐसा मामला जानने के बाद थाना अधिकारी से लेकर सिपाही तक हैरत में पड़ गए। अब ये खबर पूरे बिहार सहित देश भर में वायरल होता जा रहा है.
कौन हैं ये पति-पत्नी
उक्त मामला बक्सर जिले के मुरार थाना का है। साल 2010 में खुशबू कुमारी की शादी चौगाई निवासी पिंटू सिंह से हुई थी, शादी के बाद खुशबू अपना ग्रेजुएशन पूरा कर, BPSC परीक्षा की तैयारी में जुट गई । एक बार तो उसका BPSC 7-8 नंबर रह गया था। उस दौरान उसके पति ने ही उसका हौसला बढ़ाया और पढ़ाई करते रहने को कहा.
लेकिन अभी जब से ये यूपी वाली महिला अधिकारी ज्योति मौर्य की खबर सुनने में आया है पिंटू के मन में डर सा बैठ गया है, इसी कारण उसने खुशबू की पढ़ाई बंद करा दी.
पुलिस ने दोनो को समझाया
पुलिस ने भी महिला के पति को समझने का प्रयास किया कि सब महिलाएं एक जैसी नहीं होती। पुलिस ने पिंटू को अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए कहा ताकि वह पढ़ लिखकर आगे बढ़ पाए।
हालांकि पिंटू सिंह का कहना था कि वह आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। इसलिए वह अपनी पत्नी को BPSC की तैयारी कराने में सक्षम नहीं है। इसी के चलते वे पत्नी की पढ़ाई को बंद करा रहे हैं।जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने पति-पत्नी को समझा-बुझाकर थाने से विदा किया।