तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी, शो में एक नया चेहरा नवीना वाडेकर को ला रहे हैं. नवीना वाडेकर तारक मेहता शो में बाघा की बावरी बनाकर आने वाली हैं. असित मोदी ने बताया था कि वो एक मासूम चेहरे की तलाश कर रहे थे, जो की अब उन्हें मिल गया है.
तारक मेहता शो के सभी प्रशंसकों को बहुत जल्द ही एक सरप्राइज मिलने वाला है. जहां सभी कलाकार इस शो को छोड़ते जा रहे हैं,वहीं अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक नए चेहरे की एंट्री होने वाली है.
Tarak Mehta ka ooltah chashma में नया ट्विस्ट.
Tarak Mehta शो में प्रोड्यूसर आसित कुमार मोदी जल्द ही एक नया ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं,
बाघा की नई बावरी के बारे में बताते हुए इस शो के निर्माता ने कहा है की, ‘मैं बावरी के किरदार के लिए एक मासूम चेहरे की तलाश कर रहा था.जो की अब हमें मिल चुका है, वह शो के प्रति पूरी तरह से समर्पित है.
हमारा ये शो दर्शकों का काफी प्रिय है और हमे उनकी इक्षाओं को पूरा करना है. और मुझे ये पूरा विश्वास है कि वे सभी अपनी इस नई बावरी नवीना वाडेकर को खूब प्यार और सहयोग देंगे.
Tarak Mehta ka ooltah chashma में नई बावरी की एंट्री.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जारी एपिसोड में बावरी अपने शहर से वापिस लौटने वाली है. वह बाघा से बागीचे में मिलने को कहती है. किंतु बाद में बावरी उसे संदेश भेजती है कि वह अब अपने इस रिश्ते को तोड़ना चाहती है.
तभी से ना केवल बाघा बल्कि पूरी गोकुलधाम सोसायटी भी परेशान हो जाती है. सभी बावरी के ऐसे व्यवहार का कारण जानना चाहते हैं. जिसकेे बाद अब सभी को अपने सवालों का जवाब मिलनेे वाला है.
तारक मेहता का उलटा चश्मा का ये शो पिछले 15 सालों से दर्शकों के हंसता गुदगुदाता आ रहा है.