PM Narendra Modi Birthday : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के मौके पर पूरा देश उन्हे बधाई दे रहा है,हम भी उन्हीं की बात करते हुए आपको बताएंगे की भारत के PM कितनी संपत्ति के मालिक हैं, उनके अर्निंग के और क्या साधन है.
भारत के PM नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) मना रहे है. 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर ( Vadnagar) में उनका जन्म हुआ था.
Whatsapp Channel |
साल 2014 से मोदी लहर आई और भाजपा अभी तक शीर्ष पर है, PM मोदी के नेतृत्व में ही भारत दुनिया भरमें अलग पहचान बना पाया,आज भारत को विश्वगुरु कहा जाता है।
लेकिन PM Narendra Modi को लेकर लोगो के मन में कई तरह के सवाल भी होते हैं जैसे कि देश के PM को आखिर कितनी सैलरी मिलती है और उनकी संपत्ति कितनी है? चलिए जानते हैं…
भारत के प्रधानमंत्री को कितना मिलता है वेतन(How much salary does the Prime Minister of India get?)
अक्सर लोग PM के आस पास के चका चौंध को देखकर,कई तरस के सवाल बूनने लगते हैं जैसे की उनका घर कहां-कहां है, उनकी कुल संपत्ति और गाड़ी कितने है, आय के कितने साधन है आदि।
बीते साल ही प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO Office) की ओर से इसकी जानकारी साझा की गई थी. जिससे अनुसार बताया गया था की भारत के प्रधानमंत्री को लगभग 20 लाख रुपये सालाना वेतन प्राप्त होता है.
इस हिसाब से PM Narendra Modi को करीब 2 लाख रुपये के आसपास प्रतिमाह वेतन मिलती है.साथ ही बेसिक पे के अलावा डेली अलाउंस, सांसद भत्ता समेत कई अन्य और भत्ते भी मिलते हैं।
PM Modi की नेटवर्थ कितनी है।
PMO Office ने मार्च 2022 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुल चल-अचल संपत्ति का ब्योरा जारी किया था।
इसी के अनुसार PM Modi की कुल 2.23 करोड़ रुपये की संपत्ति है. PMO वेबसाइट के जानकारी पर देखें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2.23 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति में से अधिकांश हिस्सा बैंक खातों (Bank Accounts) में जमा है।
PM के पास नहीं कोई भी अचल संपत्ति
PMO की जानकारी में ही ये बात सामने आई थी की,उनकी कोई भी अचल संपत्ति (Immovable Assets) नहीं है. गुजरात के गांधीनगर में उनका एक जमीन था,जो की उन्होंने दान कर दिया था.
PM Modi का नहीं खुद का कोई वाहन
एक रिपोर्ट के अनुसार, PM का किसी भी तरह के बॉन्ड (Bond), शेयर (Stocks) या फिर म्यूचुअल फंड (MF) में कोई भी निवेश नहीं है.इसके अलावा उनका खुद का कोई भी वाहन नहीं है.