iPhone 14 lattest model |
गलती तो आखिर गलती होती है, लेकिन क्या हो अगर उस गलती की वजह से किसी की मौज हो जाए, तब तो मजा और भी दोगुना हो जाता है। कुछ ऐसे ही एक गलती फ्लिपकार्ट ने (flipkart big billion days 2022) के दौरान कि है. एक कस्टमर ने flipkart में आईफोन 13 (iPhone 13) ऑर्डर किया था, किंतु कस्टमर को आईफोन 14 मिला,अब यह मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हालही में फ्लिपकार्ट की ओर से बिग बिलियन डेज सेल रखा गया था जो की अब खत्म हो चुका है, फ्लिपकार्ट की इस सेल में कई लोगो के साथ कुछ घटनाएं हुई, कईयों के तो ऑर्डर कैन्सल हुए, तो किसी के पैसे रिटर्न ही नहीं हुए और तो और यदि किसी कस्टमर ने शिकायत भी की तो उस यूज़र के अकाउंट बंद कर दिए गए, ये भी खबर सामने आई थी.
लेकिन ये मामला इन सभी से थोड़ा अलग है, दरअसल ट्विटर पर अश्विन हेगड़े नाम के एक यूजर ने तस्वीर साझा किया है. जिसमे उन्होंने बताया है कि उनके किसी फॉलोवर ने बिग बिलियन डेज के सेल में आईफोन 13 ऑर्डर किया था. किंतु जैसे ही उसने पैकेट खोला तो उसमें आइफोन13 की जगह आईफोन 14 मिला.
Whatsapp Channel |
यूजर के द्वारा ऑर्डर और रिटेल बॉक्स के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए गए है, जो की iPhone 14 के लेबलिंग की पुष्टि भी करता है. बतादें की आईफोन 14 अभी हालही में लॉन्च हुआ ऐप्पल (apple) का लेटेस्ट मॉडल है.
इससे पहले आईफोन 13 पिछले वर्ष लॉन्च हुआ था.जहां एक तरफ नए मॉडल के आईफोन की कीमत 79 हज़ार 990 रुपए है तो वहीं दूसरी ओर आईफोन 13 जो की अब ओल्ड मॉडल है, फ्लिपकार्ट सेल के दौरान पचास हजार से भी कम की कीमत पर उपलब्ध था.
अब यह ट्वीट वायरल हो चुका है जिसपर सभी यूजर्स कस्टमर की किस्मत की दाद दे रहे हैं, तो कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि इसे वापस कर दो नहीं तो वारंटी नहीं मिलेगी.
तो कुछ यूजर ऐसे भी है जो इसपर चुटकी लेने से नहीं चूके और मीम बना दिया ‘ई वाला एक ठो और है क्या’।
One of my follower ordered iPhone 13 from Flipkart but he recieved iPhone 14 instead of 13 😂 pic.twitter.com/FDxi0H0szJ
— Ashwin Hegde (@DigitalSphereT) October 4, 2022
हालांकि फ्लिपकार्ट की ओर से अभी तक इस कथित घटना पर कोई आधिकारिक बयान नही आया है,आईफोन 14 लेटेस्ट लॉन्च हुआ है, जिसकी शुरुआती कीमत काफी ज्यादा है, यदि यूजर का यह दावा सहीं है, तब तो इस बंदे ने वाकई में जैकपॉट मारा है.