दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह की डेथ के बाद से ही रिया उनकी कई अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
वहीं एक्टर की बर्थ डेट पर भी रिया ने फोटोज शेयर कर उन्हें फिर से याद किया है. इस थ्रोबैक फोटो में रिया और सुशांत सिंह की अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही है.
Whatsapp Channel |
सुशांत सिंह राजपूत अब भले ही सब के बीच नही है, लेकिन उनके फिल्मी पर्दे पर अभिनय और उनकी यादें आज भी लोगो के जहन में हैं.
सुशांत सिंह के 37वीं बर्थडे एनिवर्सरी के मौके पर फैमिली,दोस्त और उनके प्रशंसकों ने एक्टर को याद किया है.
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की ओर से भी सुशांत सिंह राजपूत की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की गई हैं.
रिया ने सुशांत सिंह राजपूत की याद में किया पोस्ट
थ्रोबैक फोटोज में की गर्लफ्रेंड रही रिया और सुशांत सिंह राजपूत का खास बॉन्डिंग नजर आ रही है, एक फोटो में दोनो कॉफी मग के साथ पोज दे रहें हैं.
वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों मुस्कुरा रहे हैं तस्वीरें के कैप्शन में रिया लिखती हैं, इन्फिनिटी प्लस वन.
सुशांत की फैमिली ने रिया को बताया था गुनाहगार
14 जून 2020 को सुशांत ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली वालों ने एक्टर की मौत का जिम्मेदार रिया चक्रवर्ती को बताया था.
सुशांत के सुसाइड मामले पर रिया चक्रवर्ती कई दिनों के लिए जेल में बंद थी.
हालांकि, रिया हमेशा से ये बात कहती आई हैं कि वो एक्टर से प्यार करती थीं. सुशांत सिंह की डेथ उनके कारण नहीं हुई है. रिया ने इस केस की जांच हेतु सरकार को खत भी लिखा था.