Shubman Gill Double Century: शुभमन गिल का डबल धमाका, न्यूज़ीलैंड गेंदबाजों के उड़ाए होश...
   
 
Mkyadu
2 Min Read

Shubman Gill Double Century

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज Shubman Gill ने वनडे क्रिकेट में Double Century जड़  दिया है। हैदराबाद में खेले जा रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में गिल ने यह कारनामा किया है.

Shubman Gill वनडे में Double Century लगाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले Double Century जड़ने वाले बल्लेबाज में हिटमैन रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ईशान किशन भी है,

Whatsapp Channel

ये सभी भारत के लिए वनडे में दोहरा शतक जड़ने में सफलता पा चुके हैं। 

Shubman Gill ने 145 गेंदों में जड़ा अपना दोहरा शतक

145 गेंदों में शुभमन गिल ने अपना दोहरा शतक पूरा किया तथा 149 गेंदों पर 208 रन बनाकर वे आउट हुए। गिल ने अपनी इस लाजवाब पारी में 9 चौके और 19 चौके लगाए।

48वें ओवर के बाद शुभमन गिल 182 रनों पर खेल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन के खिलाफ लगातार तीन गगनचुंबी छक्के लगाकर अपनी Double Century पूरी की.

Shubman gill ने तोड़े कई रिकॉर्ड

 दोहरा शतक जड़ने वाले shubman Gill सबसे युवा बल्लेबाज हैं, उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी ईशान किशन का रिकॉर्ड तोड़ा है,

बीते महीने ही बांग्लादेश के खिलाफ ईशान ने 210 रनो की पारी खेली थी, उस समय ईशान की उम्र 24 साल और 145 दिन थी। 

वहीं गिल ने ये करामात 23 साल और 132 दिनों की उम्र में ही दोहरा शतक जड़ न्यूजीलैंड गेंदबाजों के होश ही उड़ा दिए।

  साथ ही यह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। गिल ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के 186 रनों के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है। हैदराबाद में ही सचिन ने भी 1999 में यह रिकॉर्ड बनाया था.

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 350 रनों का टारगेट

50 ओवर में 8 विकेट खोकर भारत ने 349 रन बनाए थे। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया.

Recent posts