एक्ट्रेस शिवांगी जोशी टेलीविजन जगत की पॉपुलर ऐक्ट्रेस में से एक हैं, जो की अपनी शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। एक Tv शो’ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा का रोल निभाकर एक्ट्रेस को खूब प्रसिद्धि मिली थी.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अस्पताल में एडमिट वाली अपनी फोटो शेयर का सभी फैन्स को हैरत में डाल दिया है,जिसके बाद अब सभी फैंस जानना चाहते हैं कि ऐक्ट्रेस का स्वास्थ्य अब कैसा है. इसी पर शिवांगी जोशी का अपडेट सामने आया है.
Shivangi joshi admited in hospital: शिवांगी जोशी हुई अस्पताल में एडमिट
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ऐक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने अस्पताल में भर्ती हुए एक तस्वीर शेयर की साथ ही अपने फैंस के लिए एक नोट भी लिखा।
Whatsapp Channel |
‘सभी को नमस्ते, कुछ दिन मेरे लिए खराब रहे, मेरे किडनी में संक्रमण हो गया है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि मेरे फैमिली, फ्रेंड्स, डॉक्टर और भगवान की कृपा से अब मैं बेहतर हूं। ये आप सभी को याद दिलाने के लिए भी है कि सभी को अपने दिमाग, शरीर, और आत्मा का ख्याल अच्छे से रखना होगा।’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘ और सबसे जरूरी बात कि सभी को हाइड्रेटेड रहना है। सभी को मेरा प्यार, मैं जल्द ही एक्शन में वापस लौटूंगी। सब को ढेर सारा प्यार।’
जैसे ही एक्ट्रेस की ओर से ये पोस्ट शेयर किया गया, उनके फैंस ने कॉमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस के जल्दी ठीक होने की ओर शुभकामनाएं देते हुए कॉमेंट की बाढ़ ला दी.
Shivangi joshi in hospital: शिवांगी जोशी recent work
वहीं बात करें शिवांगी के वर्कफ्रंट की तो वो आखिरी बार रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ” खतरों के खिलाड़ी 12″में नजर आई थी। साथ ही कुछ म्यूजिक वीडियो भी किए हैं। फिलहाल वह tv शो फैंटेसी ड्रामा ‘बेकाबू’ में रोल कर रही हैं.