Shah Rukh Khan On Rinku Singh: शाहरुख ने रिंकू सिंह को बताया बाप,सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा ट्वीट,चमकेगी रिंकू की किस्मत.. - News4u36
   
 

Shah Rukh Khan On Rinku Singh: शाहरुख ने रिंकू सिंह को बताया बाप,सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा ट्वीट,चमकेगी रिंकू की किस्मत..

Shah Rukh Khan On Rinku Singh

Shah Rukh Khan On Rinku Singh: IPL 2023 ने रिंकू सिंह का किस्मत ही चमका दिया है, रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से जो धमाल मचाया है उसके सभी कायल हो चूके है.अब खबर है कि वे इंडिया टीम में एंट्री मारने वाले हैं, इस बीच शाहरुख खान ने रिंकू के लिए ऐसा कुछ बोल दिया है कि ये अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. 

KKR के प्लेयर रिंकू ने एक मैच में GT टीम के खिलाफ़ 5 गेंदों में 5 छक्के जड़ते हुए kkr को जीत दिलाई थी. जिसके बाद से ही कई दिग्गज रिंकू सिंह को इंडिया टीम में लिए जाने की बार कर रहे हैं, इस बीच बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख ने रिंकू को बाप कहते हुए ट्वीट किया है.

दरअसल,शाहरुख सोशल मीडिया पर अपने फैंस से बातचीत कर रहे थे, तब एक फैन ने एक्टर से कहा की KKR के बच्चे रिंकू सिंह के लिए भी कुछ शब्द कहिए. इसका जवाब शाहरुख ने अपने अलग अंदाज में दिया. एक्टर ने लिखा, रिंकू बाप है, बच्चा नहीं. 

 उनके इस रिएक्शन के बाद एक फैन ने तो ये तक लिख दिया की, रिंकू की शादी में नाचने वाला आपका एक का वीडियो चाहिए.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें