Shoaib Malik के निग़ाह के बाद उनकी एक्स वाइफ Sania Mirza की फ़ैमिली ने अपने सोशल मीडिया पर ऑफिसियल स्टेटमेंट देते हुए, अपनी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने की अपील की है।
Sania Mirza and Shoaib Malik divorce.
बीते 20 जनवरी को Shoaib Malik ने अपने सोशल मीडिया साइड पर अपनी तीसरी शादी कि तस्वीरें Sana Javed संग पोस्ट कर सबको चौका दिया था कि Sania Mirza से बिना divorce शादी कैसे कर लिया Shoaib Malik ने।
Sania Mirza के पिता imran mirza ने बताया हुआ है divorce.
शोएब मलिक के पोस्ट के बाद सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा ने बताया था कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का divorce “खुला” के जरिए हो चुका है, अब ऑफिसियल पोस्ट कर दिया जानकारी।
imran mirza ने पोस्ट किया ऑफिसियल स्टेटमेंट।
Sania Mirza के पिता इमरान मिर्जा ने पोस्ट किया है जिसमें लिखा है कि,”सानिया ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा लोगो की नजरों से दूर रखा है,
हालाकि आज उन्हे यह बताने की जरूरत पड़ गई है कि उनकी और शोएब मलिक की तलाक़ हुए महीनों हो चुके है।वह शोएब मलिक को उनके नए सफर के लिए शुभकामनाए देती है!
“आगे लिखा है कि”उनके जिंदगी के इस कठिन समय में उनके भला चाहने वालों से वे प्राथना करती हैं कि सब उनके पर्सनल लाइफ की अकेलेपन की जरूरत का सम्मान करे।”