Mayanti Langer on Roger Binny: कुछ दिन से कयास लग रहे थे की अगला बीसीसीआई अध्यक्ष कौन होगा, आखीरकार (BCCI) को अपना नया अध्यक्ष मिल गया है.
Whatsapp Channel |
इससे पहले सौरव गांगुली यह पद संभाल रहे थे, रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड विजेता टीम के सदस्य भी रह चुके है. बीसीसीआई की 91वीं सालाना बैठक (BCCI AGM) में नए अध्यक्ष के नाम की आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है. इसी बीच रोजर बिन्नी की बहू मयंती लैंगर ने उन्हें बधाई देते हुए एक खास ट्वीट शेयर किया है।
Mayanti Langer on Roger Binny:मयंती लैंगर ने रोजर बिन्नी को दी बधाई
BCCI अध्यक्ष बनने के बाद से ही बिन्नी को बधाई देने वाले लोगो का ताता लग गया हैं. इस लिस्ट में अब उनकी बहू और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर मयंती लैंगर भी शामिल हो चुकी है।
मयंती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक इंग्लिश न्यूज पेपर का हिस्सा शेयर किया है. यह एक स्पोर्ट्स पेज है जिसमे रोजर बिन्नी के बारे में खबर छपी है. मयंती ने इसके कैप्शन में आंखों में स्टार वाला एक इमोजी भी शेयर किया है.