IPL 2024 का दूसरे मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इसी मैच के साथ ही लंबे समय बाद Rishabh Pant मैदान पर लौटे। जिसे देख फैंस भी झूम उठे…
वॉर्नर आउट होकर जब पेवेलियन लौट रहे थे टीम के फैंस दुख से ज्यादा इस बात से खुश थे की आखिरकार पंत बैटिंग करने आ गए।
ऋषभ पंत के मैदान में एंट्री लेते ही हर प्रशंसक अपनी जगह पर खड़ा होकर जोरदार ताली बजाने लगा। यह हर किसी के लिए खास पल रहा, क्योंकि मौत से जंग जीतकर आज फिर से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 454 दिन बाद बल्ला थामे मैदान पर उतर पर गर्दा उड़ाने उतरे…
Whatsapp Channel |
पंत का हुआ धमाकेदार स्वागत
कार एक्सीडेंट के बाद से Rishabh Pant लंबे समय तक क्रिकेट की दुनिया से दूर रहे जिसके बाद अब 454 दिन बाद मैदान पर लौट आए हैं। स्टेडियम में उस दौरान उपस्थित हर किसी ने पंत स्वागत जोरो की तालियों के साथ किया। पंत भी अपनी इस यादगार वापसी से खुश दिखाई दिए और उन्होंने ऊपर की ओर देखकर भगवान का धन्यवाद भी किया…
पिछले सीजन को किया था बहुत याद…
भयंकर कार एक्सीडेंट से Rishabh Pant को कई गंभीर चोटें लगी थी इस दौरान उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था। जिसके कारण से वे आईपीएल 2023 में भाग नही ले पाए थे..
इस सीजन भी संशय था की पंत खेलेंगे की नही, हालांकि, अपनी फिटनेस पर बढ़िया से काम करते हुए खुद को अच्छे से फिट कर ऋषभ पंत मैदान में लौटे और IPL 2024 में वे दिल्ली टीम की कप्तानी भी संभाल रहे हैं।