लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘The Great Indian Kapil Show Trailer रिलीज हो गया है. जिसमें सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा (Sunil Grover and Kapil Sharma) अपने वही चुटीले अंदाज में नोकझोक करते दिख रहे हैं…
Kapil Sharma का नया कॉमेडी शो’ नेटफ्लिक्स पर जल्द ही दस्तक देने वाला है. शो में कई साल बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की साथ में काम कर रहे हैं,ऐसे में इस बार हंसी का डबल डोज होने वाला है।
शो में कई नामचीन सेलेब्स संग होने वाली मस्ती भी नजर आएगी. शो में आप रणबीर कपूर और उनके परिवार, परिणीति चोपड़ा, दिलजीत डोसांझ और आमिर खान को देख पाएंगे।
Whatsapp Channel |
The Great Indian Kapil Show Trailer हुआ रीलीज
ट्रेलर के शुरुआत में कपिल शर्मा सभी दर्शकों का अभिवादन करते है. और बताते है कि उनका शो अब इंटरनेशनल हो चुका है. अब वे netflix पर हैं, तो उनको अपना अंदाज और स्वैग बदलना पड़ेगा.फिर स्टेज में एक बॉक्स आता है. जिसमे से लड़की बने सुनील ग्रोवर बाहर आते हैं।
कपिल शर्मा सुनील को देखकर बोलते हैं- तू? फिर दोनों के बीच लड़ाई और टर्बुलेंस को लेकर थोड़ा मजाक होता है. इसी से पता चलता है कि कपिल और सुनील की जोड़ी में अभी भी बॉन्डिंग है।
कपिल के शो में कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा और राजीव ठाकुर भी अलग-अलग अंदाज से लोगो को खूब हसाएंगे.