Twitter Reaction on CarryMinati Video: फेमस यूट्यूबर अजय नागर जो कि कैरी मिनाटी (CarryMinati) के नाम से YouTube चैनल चलाते हैं, दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का मजाक बनाने के चलते बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं।
दरअसल, कैरी मिनाटी ने स्टार स्पोर्ट्स के लिए हाल ही में एक वीडियो बनाया था जिसमें वे IPL पर कुछ बातचीत करते दिखे। लेकिन इसी दौरान उन्होंने विराट कोहली के बारे में कई ऐसी बातें बोल दी जो कि विराट कोहली के फैंस को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी…
शर्म करो carryminati होने लगा ट्रेंड
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ट्विटर पर carryminati के वीडियो का एक थोड़ा सा हिस्सा खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे Virat Kohli का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं।
कैरी बोलते कि Virat Kohli ने मीठा खाना इस कारण से छोड़ दिया है क्योंकि उन्हें कभी भी सेलिब्रेट करने का मौका नहीं मिलता है। रोहित भाई को देखो जरा जब कोई आदमी जीतता है तो उसको डाइट करने की भी जरूरत नहीं पड़ती। सुन रहा है ना Virat।
Chapri Carry stick to You Tube BKL .
— Sohel. (@SohelVkf) March 23, 2024
SHAME ON CARRYMINATI pic.twitter.com/iupiLmAF2x
ipl trophy ना जीत पाने के लिए विराट को कैरी मिनाटी ने लिए ट्रोल किया है,लेकिन अब विराट के फैंस CARRYMINATI पर बुरी तरह से भड़क गए हैं।
एक्स पर भी अब SHAME ON CARRYMINATI ट्रेंड करने लगा है। साथ ही कुछ, फैंस तो स्टार स्पोर्ट्स से कैरी मिनाटी की ये वाली वीडियो तक को हटाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता है की इस बार कैरी ने Virat Kohli का रोस्ट कर खुद पर आफत मोल ले ली है।