Rakhi Sawant Mother Death: एक्ट्रेस राखी सावंत के लिए हालही के बीते हुए कुछ समय ठीक नही रहे हैं,ऐसे में उन पर अब एक और बड़ा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, जिससे उबरने में उन्हें शायद काफी समय लग सकता है.
एक्ट्रेस राखी सावंत की मां का निधन हो गया है. पिछले कुछ समय से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. बताया गया है की जय़ा सावंत (jaya Sawant) को ना सिर्फ कैंसर था, बल्कि वो ब्रेन ट्यूमर जैसी बड़ी बीमारी से भी जूझ रही थी.
कई दिनों से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. हालत काफी नाजुक थी लेकिन बीच में उनके स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी राहत भरी खबर जरूर सामने आई थी.किंतु शनिवार को राखी सावंत की मां का देहांत हो गया.
Whatsapp Channel |
राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी ने दी मीडिया को जानकारी
राखी अपनी मां के निधन से गम में डूबी हैं, लिहाजा उनके पति आदिल दुर्रानी ने इसके बारे में मीडिया को जानकारी दी है.
राखी जब हालही में बिग बॉस मराठी के फाइनल के बाद घर से बाहर निकली थीं तो उन्हें सूचना मिली कि उनकी मां को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जिसके बाद से ही वो थोड़ी परेशान भी लग रही थी.
एक्ट्रेस ने हालही में बताया था कि उनकी मां ब्रेन ट्यूमर और कैंसर जैसी बीमारी से जंग लड़ रही है.
राखी के लिए कड़वा घूंट रहा जनवरी का ये महीना
राखी के लिए ये पूरा जनवरी का महीना हर बार एक नई परेशानी लेकर आया था. दरअसल, राखी की मां के अस्पताल में भर्ती होने के पश्चात, राखी और आदिल की शादी को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब बवाल हुआ.
खबर थी की आदिल एक्ट्रेस संग शादी को मानने से ही इंकार कर रहे हैं, लेकिन जब इस मामले पर सलमान की एंट्री हुई तो, आदिल ने ये बात कुबूल करी कि वो शादीशुदा हैं.
इन सभी परेशानियों से एक्ट्रेस धीरे धीरे उबर ही रही थी, की इसी बीच अब उनकी मां नही रही.