प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छा गई है और इसकी वजह है उनके बच्चो का मुंडन,उनके सभी फैंस एक्ट्रेस की खूब तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने विदेश में भी अपने धर्म का मान रखा है.
बतादें साल 2021 में प्रीति जुड़वां बच्चों की मां बनी थीं, और अब लॉस एंजेलिस में उन्होंने अपने बच्चो का मुंडन करवाया है। एक्ट्रेस ने बच्चो के मुंडन की कुछ तस्वीरें साझा करी है,साथ ही एक नोट भी लिखा है.
Whatsapp Channel |
जिसमे उन्होंने बताया है कि हिंदू धर्म में मुंडन सेरिमनी कितना महत्वपूर्ण है और इसके क्या मायने हैं, साल 2016 में जीन गुडइनफ से प्रीती जिंटा की शादी हुई थी,जिसके बाद वह वहीं लॉस एंजेलिस में ही बस गईं।
साल 2021 में ये कपल सरोगेसी के जरिए माता पिता बने,जिसके बाद अब बच्चों के दो साल पूरे होने पर हिंदू धर्म अनुसार उन्होंने उनके बाल मुंडवाए।
एक्ट्रेस ने उसी मुंडन सेरिमनी से अपने दोनो बच्चो जिया और जय की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं हैं, हालांकि उन्होंने दोनो का चेहरा नहीं दिखाया है.
Preeti Zinta ने नोट में क्या कहा
तस्वीरों के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आखिरकार इस हफ्ते मुंडन संस्कार हो गई। बच्चे का पहला मुंडन हिंदू धर्म अनुसार बेहद महत्वपूर्ण है, हिंदुओं में इसे पिछले जन्म की यादों और अतीत से मुक्ति का एक संकेत कहा जाता है। मुंडन संस्कार के बाद ये जय और जिया हैं।’