अक्सर लोग शादी से खुश नहीं होने पर अलग रहने लगते है, और थोड़ी सी अफ़सोस भी करते है अपने सुना और देखा होगा। लेकिन डिवोर्स पार्टी…….
ब्राज़ील की एक मॉडल महिला लारिसा सुंपानी(Larissa Sumpani) जिन्होंने अपनी तलाक होने की खुशी मे 4 लाख खर्च कर दोस्तो को डिवोर्स पार्टी दे डाली।
लारीसा सुंपनी(Larissa Sumpani) के इंस्टाग्राम पर 4 लाख फॉलोवोर है और वही अपनी दैनिक कार्यों को पोस्ट किया करती थी बीते 31 अक्टुबर को लरीसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर अपने तलाक और डिवोर्स है पार्टी की जानकारी साझा की है।
शादी विश्वास और साथ का एक अटूट बंधन माना जाता है समय के साथ लोग अपनी विचारो मे परिवर्तन करना चाहते हैं और साथ रहकर दुःखी रखने से अच्छा अलग होकर खुश होना चाहते है। ब्राज़ील जैसे देश में डिवोर्स पहले भी कॉमन बात थी और आज भी है। तलाक कर खर्च डाले लाखो रुपए।
क्यों करना पड़ा डिवोर्स
लरीसा ने बताया है कि वो समलैंगिक (लड़की और लड़के) दोनों को पसंद करती है और उनका इस प्रकार का रीलेशन उनके पति को अच्छा नहीं लगता। जिसके चलते दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया।
काफी पहले हों गए थे एक-दूसरे से अलग
रिसा सुम्पनी(Larissa Sumpani) ने बताया कि 3 साल से साथ थे लेकिन शादी को अभी सिर्फ 6 महीने हि हुए थे। फ़िर भी पीछले कई दोनों से अलग हो गए थे, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पार्टी फोटो पोस्ट कर बताया है कि तलाक की कागजी कारवाही आज पुरी हों गई और वह आजाद होकर पार्टी कर रही है। जिसमें अपने 10 बेस्टफ्रेंड को ही आमंत्रित किया था।