Big Boss OTT 2 विनर एल्विश यादव पर मुश्किलों ने धावा बोल दिया हैं. Elvish yadav पर रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल करने को लेकर केस दर्ज हुआ है.अपनी ही एक वीडियो की वजह से एल्विश अब सभी के नजरों में विलेन बन चुके हैं।
गले में सांप को लटकाए इस वायरल वीडियो पर एल्विश यादव(Elvish yadav) ने सफाई देते हुए कहा है. यह 6 महीने पुराना म्यूजिक वीडियो का सीन है।
Elvish yadav पर हुआ FIR
PFA (People for Animal) नाम की एक संस्था.जो की मेनका गांधी का है.इस NGO की तरफ से एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया था.जिसके बाद संस्था के एक अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
Whatsapp Channel |
दरअसल, NGO को पता चला था कि, यूट्यूबर एल्विश यादव(Elvish yadav) नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउसों में कुछ लोगों के जरिए स्नेक वेनम और जिंदा सांपों के साथ वाला वीडियो शूट करवाते हैं.साथ ही गैर कानूनी रूप से रेव पार्टि आदि आयोजन कराते हैं ऐसी जानकारी उन्हें मिली थी।
एल्विश यादव ने दी मामले पर सफाई
इस मामले पर अब एल्विश यादव ने सफाई पेश की है. एक वीडियो शेयर कर उन्होंने कहा- सुबह मैं उठा,तो न्यूज में देखा एल्विश यादव नशीले पदार्थ के धंधे में शामिल हैं.और वो अरेस्ट कर लिए गए हैं. बता दूं मेरे खिलाफ जो भी चीजें चल रही हैं.वे सब फेक हैं और इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है.
एल्विश इसे दे रहे है बढ़ावा
NGO की मालकिन मेनका गांधी ने भी इसपर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, हमें इसका इस वजह से पता लगा क्योंकि इन्फ्लुएंसर एल्विश(Elvish yadav)इसे बढ़ावा दे रहा है. उन्हें गिरफ्तार करने की जरूरत है.इस पूरे मामले में वही सरगना है.
साथ ही उन्होंने कहा, ‘जंगलों से सांपों को पकड़कर मार डाला जाता है. सभी गायब हुए प्रजातियों की सूची में हैं. कानून के तहत इसके लिए सात साल की जेल है, जो की उन सबको मिलनी चाहिए.सब टीआरपी पाने प्रतिस्पर्धा कर रहे है, वीडियो कॉन्टेंट अब और भी अजीब बनते जा रहे हैं।