Chattisgarh news: छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल से छत्तीसगढ़ गरमाया हुआ है। ED लगातार कार्यवाही कर रही है। जिसके चलते बीते 3 नवम्बर (शुक्रवार) को ED ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महादेव एप के सटोरियों ने अभी तक 508 करोड़ रुपए दिए।
डिप्टी सीएम TS सिहदेव का जवाबी पलटवार।
चुनावी माहौल में इस प्रकार का गंभीर बात छत्तीसगढ़ कांग्रेस के चुनावी चेहरे भूपेश बघेल पर रुपए लेने के ED के दावे पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम TS सिहदेव ने कहा है कि- प्रवर्तक निदेशालय (ED) अब कहानी गाड़ने मे लगी हुई है, अगर ED के पास सबूत है तो सभी सबूतों के साथ आकर अपनी कार्यवाही करे। आगे डिप्टी सीएम कहते है की चुनाव के मद्देनजर ED कांग्रेस को बदनाम करने में लगी हुई है।
क्या है महादेव सट्टेबाजी का मामला ?
ED ने 2 नवम्बर को छत्तीसगढ़ में 5 करोड़ 39 लाख रुपए नगद महादेव सट्टेबाजी एप मामले में जब्त किए साथ ही असीम दास नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछतछ कर और उसके मोबाईल, ईमेल की जानकारी इक्कठा कर ED ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महादेव एप के सटोरियों ने अभी तक 508 करोड़ रुपए दिए गए हैं।