Kumhari Bus Accident: बीते मंगलवार की रात कुम्हारी खपरी मार्ग पर भयंकर हादसा हो गया, खदान में बस गिरने जाने से 13 लोग मारे गए और 15 लोग के घायल होने की खबर है, बुधवार सुबह उस घटना स्थल का मंजर काफी भयावह नजर आया, सभी ओर खून फैला हुआ दिखाई दिया।
BHILAI Kumhari Bus Accident : छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई शहर में हुए दर्दनाक हादसे की इनसाइड स्टोरी सामने आई है। जिसमे घायल सुरक्षाकर्मी मोनिका ने घटना के मंजर के बारे में जानकारी दी है, मोनिका ने बताया जब हम लोग केडिया डिस्टलरी से रात 8:10 में ड्यूटी कर जा रहे थे। और 5 मिनट का ही सफर पूरा किए थे कि अचानक से बस का अगला पहिया स्लिप खाकर खदान की ओर चला गया। जिसका पिछला चक्का भी खदान में चला गया। इसके कारण से ही बस दो पलटी खाते हुए 50 फीट खाई में नीचे जा गिरी।
बस के गिरते ही मैं बाहर निकली और खिड़की से सहारा लेते हुए खदान के ऊपर जाकर चिल्लाने लगी। उस धारण रास्ते में दिख ही नहीं रहा था। जिसके कुछ समय बाद आने-जाने वाले लोगो की नजर पड़ी और वे लोग मदद करने पहुंचे।
Whatsapp Channel |
उनकी मदद से मैंने सबसे पहले अपने साथी सुरक्षा कर्मियों को बाहर निकला लिया। फिर टेक्निकल स्टाफ को बाहर निकलना शुरू किया। कुछ ही समय बाद लेबर सप्लाई करने वाले रवि रंजन घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों को बाहर निकलना काम शुरू किया। मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे लेकिन मदद करने कोई आगे नहीं आया। सभी महज एक दर्शक के रूप में देखते रह गए।
ये रहे Kumhari Bus Accident में मृत लोगो के नाम
Kumhari Bus Accident मे कई लोगो की मौत
Bus Accident In Chhattisgarh: कुम्हारी खपरी मार्ग पर मंगलवार की रात खदान में बस गिरने से 13 लोगों की मौत और 15 लोगो के घायल होने की खबर है, मृतकों व घायल लोगो का सारा सामान भी इधर उधर अस्त व्यस्त बिखरा पड़ा है।फिलहाल घटना की न्यायिक जांच के निर्देश दिए गए है।