7 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक दूजे के हो जायेंगे,सभी फैन्स इसके लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
फिल्मी पर्दे की यह जोड़ी अब रियल लाइफ जोड़ी बनने वाली है,इसके लिए अब बस कुछ ही समय शेष हैं,इसी बीच खबर सामने आई है की शादी के बाद ये जोड़ी समुद्र के सामने बसे एक आशियाने में रह सकते हैं।
Whatsapp Channel |
खबर थी की सिद्धार्थ अपनी शादी से कुछ महीनों पहले से ही प्रॉपर्टीज की तलाश कर रहे हैं।अब एक्टर को एक बंगला भी पसंद आ चुका है, जिसकी कीमत लगभग 70 करोड़ रुपये है।
हालांकि एक्टर अभी इन सभी को अच्छे से स्कैन करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे। क्योंकि वे पाली हिल हाउस की तरह ही दूसरा घर भी समुद्र के पास ही चाहते हैं।
Siddharth-kiara wedding में पहुंचे गेस्ट
बॉलीवुड की यह खूबसूरत जोड़ी लंबे समय से डेट करने के बाद अब फाइनली सात फेरे लेने वाले है, राजस्थान के जैसलमेर में उनकी भव्य तरीके से शाही शादी होगी.
बताया जा रहा है कि वे लैविश वेडिंग कर रहे हैं, जिसकी एक झलक भी वह रिवील नहीं करना चाहते हैं। खुशी के इस अवसर पर बॉलीवुड के कई नामी हस्ती जैसे करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा कपूर, तथा ईशा अंबानी आदि शामिल होने वाले हैं.