Kgf स्टार यश,रामायण फिल्म में रावण बन, करने जा रहे बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री. - News4u36
   
 

Kgf स्टार यश,रामायण फिल्म में रावण बन, करने जा रहे बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री.

Bollywood movie Ramayan

Kgf movie के स्टार रॉकी भाई उर्फ यश इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच अब खबर है की निर्देशक नितेश तिवारी और मधु मंटेना की डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘रामायण’ में वह रावण का रोल कर सकते हैं.

बतादें की ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस बात को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं हुई है।

ये तो हम सभी जानते हैं की भारत में पौराणिक कथाओं का कितना क्रेज है, इसपर अब धुआंधार फिल्में भी बनाई जा रही हैं। 

रामायण,महाभारत जैसी प्रसिद्ध कथाओं पर, अभी के समय में इतने टीवी शो और फिल्में बन चुकी है कि दर्शक भी अब कंफ्यूज से हो गए हैं, कि इसकी असल कहानी आखिर है क्या?

प्रभाष, कृति सेनन साथ ही सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ मूवी बन रही है जो की भगवान श्री राम से जुड़ी है, 

इसके अलावा बॉलीवुड फिल्म जगत से एक और अपडेट निकल कर सामने आई है कि, निर्देशक नितेश तिवारी और मधु मंटेना के निर्देशन में ‘रामायण’ फिल्म बनने वाली है.

फिल्म के लिए राम और सीता के किरदार में कौन होंगे इसका तो अभी पता नही चल पाया है, लेकिन रावण का रोल कौन कर सकता है , इसका अपडेट जरूर निकलकर आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, kgf स्टार यश (Yash) से इस कैरेक्टर को लेकर बात जारी है। मेकर्स उम्मीद कर रहे है कि ‘रॉकी भाई’ इसके लिए राजी हो जाएंगे।

हालांकि अभी इस विषय पर कुछ कंफर्म नहीं है। एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)को भी इसमें कोई अहम रोल दिए जाने के कयास लग रहे हैं।

‘रामायण’ की टीम से होगी यश की मीटिंग

यश की Kgf मूवी आने के बाद से ही उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ चुकी है, जिसके बाद अब उन्हें कई बड़े बड़े फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं, इन्हीं में से एक है निर्देशक नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘रामायण’ ।

 चर्चा है की वे जल्द ही फिल्म को लेकर ‘रामायण’ की टीम से मीटिंग करने वाले हैं। 

बड़े पर्दे की फिल्म होगी ‘रामायण

फिल्म को लेकर 2019 में ही मधु मंटेना और नितेश तिवारी ने बताया था कि, ‘वे रामायण को एक बड़े पर्दे पर उतारना चाहते हैं ताकि पूरी दुनिया के लोग इसे देखे।’ भारतीय सिनेमा का यह एक बड़ा प्रोजेक्ट होगा, इसके प्रोडक्शन का काम जारी है।

पहले खबर थी की रावण का रोल डैशिंग स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) करने वाले हैं, किंतु एक्टर ने बताया है कि ‘विक्रम वेधा’ के बाद अब वह नेगेटिव रोल्स नहीं करेंगे।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें