IPL 2023:अब IPL का मजा होगा दो गुना,बिना किसी सब्सक्रिप्शन के यहां से फ्री में देख सकेंगे मैच... - News4u36
   
 

IPL 2023:अब IPL का मजा होगा दो गुना,बिना किसी सब्सक्रिप्शन के यहां से फ्री में देख सकेंगे मैच…

IPL 2023

IPL 2023 में होने वाला मैच इस बार काफी एक्साइटिंग होने वाला है, क्योंकि खेल शुरू होने से पहले ही, सभी IPL फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है.

खबर है कि इस बार रिलायंस इंडस्ट्री इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग करने जा रहा है.

IPL सभी भारतीय खेल प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है,ऐसे में ये खबर उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

पहले जहां IPL के मैच देखने हेतु, कई लोग पैसे खर्च कर किसी app या वेबसाइट का सब्सक्रिप्शन लेते थे, लेकिन इस बार IPL 2023 का मैच फ्री में देख लुत्फ उठा सकते हैं.

विज्ञापन से करोड़ों की होगी कमाई

पिछले साल ही डिज्नी तथा सोनी कार्प को पीछे छोड़ वायाकॉम 18 ने 2.7 मिलियन डॉलर खर्च कर IPL स्ट्रीमिंग का लाइसेंस प्राप्त किया था.इससे पहले डिज्नी के पास IPL के मीडिया राइट्स थे.

बतादें Viacom18 रिलायंस इंडस्ट्रीज का ही एक ज्वाइंट वेंचर है,जिसकी नजर इस बार विज्ञापन के माध्यम से करोड़ों कमाने की है.

Google, Facebook जैसी कई बड़ी कंपनियां, जो की फ्री मीडिया सर्विस देती है,वो भी विज्ञापन से करोड़ों डॉलर की कमाई करती है.

Viacom 18 के मुताबिक इस बार 550 मिलियन से भी अधिक खेल प्रेमी, कई हप्तों तक चलने वाले IPL को देख पाएंगे,जिससे इंटरनेट खपत को और भी बढ़ावा मिलेगा.

Viacom 18 के यूजर फ्री में किसी भी इंटरनेट डिवाइस के द्वारा मैच का लुत्फ उठा पाएंगे, बाजार हिस्सेदारी के अनुसार अंबानी की कंपनी के पास देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो है. जियो के पास करीब 50 करोड़ यूजर बेस है.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें