India vs Pakistan T20 World Cup |
उन सभी cricket फैंस के लिए आज का दिन किसी त्योहार से कम नहीं,जिनके लिए यह केवल एक मैच नहीं बल्कि एक इमोशन है.
भारत और पाकिस्तान के सभी क्रिकेट प्रेमी आज होने वाले हाईवोल्टेज मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
T20 world के सुपर 12 चरण के मुकाबले शुरू हो चुके हैं, जिसमे आज भारतीय टीम अपना बेस्ट देने के लिए मैदान में उतरेगी वहीं पाकिस्तान टीम भी भारत को कड़ी चुनौती देती नजर आएगी.
Indian batsman vs Shaheen afridi: शाहीन अफरीदी को खेलना थोड़ा चुनौती
23 अक्टूबर को होने वाले मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी vs शाहीन अफरीदी की राइवलरी भी देखने को मिलेगी.
आपको बतादें की पिछले वर्ल्ड कप में शाहीन ने भारतीय बल्लेबाजों को अपनी बॉलिंग से हैरान कर दिया था,
उस मैच में शाहीन ने टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाजों को सस्ते में ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था, लेकिन अब समय आ गया है हिसाब पूरा करने का, आज के मैच भारतीय टीम के बल्लेबाज गर्दा उड़ाने को तैयार है.
शानदार फॉर्म में चल सूर्यकुमार यादव भी आज अपने 360० वाले अंदाज में पाकिस्तानी बॉलर्स की बखिया उधेड़ देंगे.
यदि आप इस मैच live score देखना चाहते हैं तो इसी पोस्ट पर बने रहे.
IND vs pak: यहां देखे इंडिया और पाकिस्तान मैच का live score, भारतीय टीम करेगी पाकिस्तान को चित
20.59368478.96288