hansika motwani marriage |
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने हालही में अपनी दोस्त रिंकी के एक्स हस्बैंड सोहेल से शादी रचाई है,जिसके बाद सभी सोशल मीडिया यूजर उनसे काफी नाराज हैं। इसी बीच रिंकी और सोहेल की शादी की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें हंसिका भी हैं।
4 दिसंबर को अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने अपने बिजनेस पार्टनर व बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी रचाई है। उन्होंने बड़े धूमधाम से राजस्थान के जयपुर में शादी की है।
शुरुआत में तो सभी लोग हंसिका की शादी के काफी खुश नजर आए लेकिन कुछ ही दिनों अंतराल में हंसिका ट्रोल होने लगी हैं। क्योंक एक्ट्रेस ने अपनी सहेली के ही एक्स-हस्बैंड से शादी करी है।
Whatsapp Channel |
इससे पहले सुहैल की शादी रिंकी से हुई थी जो की हंसिका मोटवानी की अच्छी दोस्त भी हैं। इसी बीच सोशल मीडिया यूजर ने रिंकी और सुहैल की शादी का एक वीडियो खोज निकाला है,जिसमें हंसिका मोटवानी भी नजर आ रही हैं।
इस वीडियो की अगर बात करें तो रिंकी और सोहेल की शादी की इस वीडियो का नाम द परफेक्ट फिट है। जिसमे दोनों कपल अपने अपने बारे में कुछ बता रहे हैं। ये जोड़ी खुशी से डांस गाना मस्ती मजाक करते हुए दिख रहे हैं।
बस फिर क्या था ? जैसे ही इस वीडियो पर लोगो की नजर पड़ी तो सभी ने हंसिका पर अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया। लोगो का कहना था, कि एक्ट्रेस ने अपनी ही दोस्त को ऐसा धोखा दिया है। वीडियो यहां देख सकते हैं-
सोशल मीडिया पर लोग जमकर अभिनेत्री को ट्रोल कर हैं, एक यूजर ने लिखा की रिंकी को क्या पता था कि जिसको वो अपनी शादी में इनवाइट कर रही है, एक दिन वही उसके पार्टनर संग शादी रचाएगी।
कुछ लोग कह रहे हैं कि हंसिका और सोहेल की शादी देख रिंकी बहुत दुखी हुई होगी ।
तो एक यूजर ने यहां तक लिखा दिया की, ”हंसिका ने बात साबित कर दिया कि एक औरत ही औरत की सबसे बड़ी दुश्मन होती है।”