‘Bigg Boss OTT 2’ के विनर एल्विश यादव खूब चर्चा में हैं, वजह है जयपुर के रेस्टोरेंट में हुआ थप्पड़ कांड, elvish ने एक व्यक्ति को गुस्से में जोर का थप्पड़ जड़ दिया,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है..
यूट्यूबर Elvish Yadav Bigg Boss में भाग लेने के बाद से और भी ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं,लेकिन इसी के साथ उनके कंट्रोवर्सी में भी इजाफा हुआ है।
Elvish कई म्यूजिक वीडियो में भी दिखे हैं लेकिन फिलहाल तो वे अपने काम से ज्यादा बुरे कारणों से से सुर्खियों में आए हैं. उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयपुर के एक रेस्टोरेंट में elvish yadav ने एक व्यक्ति को जोरदार थप्पड़ मार दिया. दरअसल, खबर अनुसार,उस अनजान व्यक्ति ने एल्विश यादव और उसके परिवार पर गलत कमेंट किया था,उसी से तिलमिलाकर एलविश ने उसे थप्पड़ जड़ा था।.
Elvish Yadav Slapped Munawar Fan In Restaurant
(He was Abusing Hindu Religion and His Mother)
Well done Elvish 1st time full support 👏#ElvishYadav #MunawarFaruqui pic.twitter.com/14zf6CHI36
— Sunny. (@jabsheleft) February 12, 2024
थप्पड़ कांड पर Elvish Yadav ने शेयर किया वीडियो
इस मामले पर elvish ने एक वीडियो साझा किया और बताया है की उस व्यक्ति को थप्पड़ मारने पर उनको कोई अफसोस नहीं है.
एल्विश ने कहा की, ‘भाई, देखो, मैटर ये है, ना मुझे कोई शौक है लड़ाई करने का,और न हाथ उठाने का है. अपने काम से काम रखता हूं मैं . सामान्य इंसान हूं और जो कोई भी फोटो खिंचवाने के लिए कहता है, मैं खुशी से खिंचवा लेता हूं, बस यही चाहते हैं की आराम से फोटो ले.लेकिन, जो भी कोई पीछे से कमेंट पास करने वाले होते है, फिर उन्हें बख्शते नहीं. मैं उनको नहीं बख्शता.’
एल्विश आगे कहते है, ‘तुम्हे नजर आ रहा है कि पुलिस भी साथ में चल रही है और कमांडो भी हैं कि कुछ गलत किया और किसी को कोई पता नहीं चलेगा. लेकिन मुझे यदि कोई मां-बहन की गाली देता है तो उसे मैं नहीं छोड़ूंगा. मुझे बोला उसने और मैंने जाके उसे दे दिया.उसने गाली दी तो मैंने उसे थप्पड़ड जड़ दिया. अपने स्टाइल से हैं. वो यदि मुंह से बोलता है,तो हम मुंह से नहीं बोल पाते हैं भाई.’