Aditya Narayan Angry: बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण के बेटे और टीवी होस्ट आदित्य नारायण का एक वीडियो सुर्खियों में है.जिसमे वे फैंस पर बुरी तरह भड़कते नजर आ रहे हैं….वीडियो देख हर कोई आदित्य पर गुस्सा हैं…
दरअसल, Aditya Narayan छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में एक कॉलेज इवेंट में शामिल हुए थे. इस बीच वे अचानक से एक फैन पर तिलमिला उठे और ऐसे भड़के कि फैन पर धावा बोल दिया।
म्यूजिक इवेंट को होस्ट करने के दौरान पहले तो फैन के हाथ में सिंगर ने तेज से माइक मार दिया, फिर उसका फोन छीनकर दूर फेंक दिया. असल, में जिस युवक पर Aaditya Narayan गुस्सा हुए, वह म्यूजिक कॉन्सर्ट के बीच सिंगर के वीडियो बना रहा था.
लेकिन, आदित्य को ये बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने अपने फैन पर गुस्सा जाहिर किया. अब वजह जो भी हो लेकिन अपनी इस हरकत के कारण Aaditya Narayan सोशल मीडिया यूजर के निशाने में आ चुके हैं,जो की जमकर सिंगर को ट्रोल कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में, कॉन्सर्ट के दौरान Aditya Narayan शाहरुख खान की फिल्म डॉन का गाना ‘आज की रात’ पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान एक फैन पर अपना आपा खो बैठते हैं.
वीडियो से ऐसा लग रहा है कि जब आदित्य गाना गा रहे थे, वीडियो रिकॉर्ड कर रहे फैन ने उनका ध्यान खींच लिया. जिस पर वह बिफर पड़े।