अहमदाबाद के cricket स्टेडियम में GT vs CSK के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा,बारिश ने जरूर खलल डाली, लेकिन आखिरकार ipl 2023 को उसका विजेता मिल चुका है.
CSK ने गुजरात की धाकड़ टीम को हराकर, 5 वी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की,ट्रॉफी जितने के बाद धोनी काफी खुश नजर आए.
Whatsapp Channel |
ipl से रिटायर होने वाले रायडू के लिए धोनी ने किया ये काम (CSK win IPL 2023 trophy)
मैच में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 214 रनों का एक बड़ा स्कोर CSK के सामने रखा, लेकिन बारिश ने बीच में खलल डाली जिसकी वजह से डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 171 रनों का लक्ष्य 15 ओवेरों में चेस करने को मिला.
सीएसके ने इस बड़े स्कोर को 5 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया,सभी CSK फैंस के लिए ये खुशी का पल था, जब वे अपने फेवरेट खिलाड़ी माही को ट्रॉफी उठाते और मुस्कुराते हुए देख रहे थे.
इस मैच में जडेजा ने आखिरी ओवर के दो गेंदों 10 रन जड़कर जीत CSK की झोली में डाल दी, जीत के बाद BCCI सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने Ms Dhoni को ट्रॉफी लेने के लिए बुलाया।
लेकिन माही ने ipl से संन्यास लेने वाले अंबाती रायडू और इस जीत के हीरो रहे रवींद्र जडेजा के हाथों में ट्रॉफी थमाकर सबका दिल ही जीत लिया.