Big Boss OTT 2 में कंटेस्टेंट्स का हर दिन एक नया रंग देखने को मिल रहा है,कभी कंटेस्टेंट लड़ने में लग जाते हैं तो कभी आपस में मिलकर गॉसिप करने लगते हैं.
अब हाल ही में सभी कंटेस्टेंट्स को एक टास्क मिला था, जिसमें खाना खाते हुए उन्हें अपनी बातें या राय शेयर करनी थी. एक्ट्रेस पूजा इस दौरान थोड़ी भावुक हो जाती है.
Whatsapp Channel |
शो में अक्सर देखा जाता है की सभी कंटेस्टेंट पूजा भट्ट की हां में हां मिलाते हैं, लेकिन अभिषेक अकेला यदि उसे कुछ गलत लगता है तो वह स्टैंड लेता है, जिसकी वजह से पूजा के साथ थोड़ी कहा सुनी भी हो जाती है.
लेकिन इस बार दोनों को साथ में बाते शेयर करते देखा गया और शो में इक्वेशन के साथ उन्होंने अपने इमोशन भी साझा किए.
अभिषेक-पूजा ने की इक्वेशन पर बात
दरअसल, कंटेस्टेंट को बजर बजाने का ऑप्शन मिला था. बिग बॉस के घर में उन्होंने बताया कि इक्वेशन किस तरह बदलती है.अभिषेक बताते हैं कि weekend ka vaar के बाद कंटेस्टेंट गेम में काफी एक्टिव हो गए हैं. साथ ही दोनों ने बताया कि वे अपनी फैमिली को मिस कर रहे हैं.
Abhisek Malhan कर रहे फैमिली को मिस
अभिषेक कहते हैं कि उन्हें परिवार की याद आ रही हैं, खासतौर पर तब से जब weekend vaar के बाद फलक की सिस्टर ने शो में अपीरियंस दी थी.
Pooja Bhatt हुई भावुक
Abhisek की बातें सुनने के बाद पूजा कहती हैं, सब अपनी फैमिली को याद कर रहे हैं, सबकी फैमिली है और कोई खास भी बाहर उनका इंतजार कर रहा हैं, लेकिन मेरा तो कोई नहीं है. वह आगे कहती है सभी अपने परिवार को याद कर रहे हैं, लेकिन मैं तो सिंगल औरत हूं और मेरा कोई नहीं है,जो घर चलाएं.
पूजा भट्ट कर रही अपने पिता Mahesh Bhatt को मिस
एक्ट्रेस ने कहा पहली बार मैं अपने पिता Mahesh Bhatt को मिस कर रही हूं. एक्ट्रेस कहती हैं कि लोगों का ओपिनियन क्या है इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्हें बस इस बात से फर्क पड़ता है कि उनके पिता आकर उनको ये बताएं कि वह सही जा रही हैं की नहीं.