Beware of cyber crime: फोन पर मिलने लगे ये चार आफर, तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है फ्रॉड... - News4u36
   
 
Beware of cyber crime

Beware of cyber crime: फोन पर मिलने लगे ये चार आफर, तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है फ्रॉड…

Beware of cyber crime: समय के साथ cyber crime में भी काफी बढ़ोतरी हो रही है,ऐसे में इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए सबसे पहले जरूरी है उसके तरीको को जानना तभी उनसे बच सकते हैं …

साइबर फ्राड से बचाव के लिए पुलिस अक्सर जागरूकता अभियान चलाती रहती है। ठगी के तरीके के बारे में बताए जाते हैं, जिससे आम लोग ऐसे ठगों से बच पाएं।

लेकिन ठग भी आजकल बड़े शातिर है वे ठगी के नए नए तरीके निकाल लेते हैं। फोन पर यदि आपको भी यह चार तरीके के आफर मिल रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। यह एक धोखा है। ऐसे ऑफर सिर्फ आपको ठगने के लिए है। इसलिए आपके पास भी यदि ऐसे फोन काल या मैसेज आ रहे हैं तो सावधान हो जाएं। नहीं तो आप ठगे जा सकते हैं।

लोन का ब्याज कम करने का धोखा

ठगों ने ठगी का नया पैंतरा आजमाते हुए अब बैंक और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बनकर लोगो को फोन करना शुरू कर दिया है। खुद को वे लोग बैंक या फाइनेंस कंपनी के लोन शाखा का कर्मचारी बताकर फांसते हैं कि लोन का ब्याज कम हो जाएगा। काल के जरिए वे लोग खाते की सारी जानकारी ले लेते हैं, फिर अलग-अलग शुल्क के नाम पर शुरू होती है जालसाजी…

मूवी रेटिंग के नाम से ठगी

ठगों ने बेरोजगारों को फांसने का खेल शुरू किया है। इसमें वे ओटीटी प्लेटफार्म पर मूवी रेटिंग और आनलाइन टास्क का लोगो को झांसा देते है। मूवी रेटिंग के नाम से कुछ रुपये जमा करवाया जाता हैं। जिसमे उन्हें थोड़ा फायदा करा दिया जाता है। फिर मोटी रकम जमा करवा कर ठगने का काम शुरू होता है।

वर्क फ्राम होम का जाल

कोरोना के बाद से वर्क फ्राम होम का कल्चर बढ़ा है ऐसे में ठगों ने इस तरीके को भी ठगी के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, दूसरी दूसरी कंपनियों के नाम से ठग फोन करते हैं। बेरोजगारों को फंसाते हैं। और उन्हें वर्क फ्राम होम का झांसा देते हैं। सिक्योरिटी मनी व रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराने के नाम से ठगी किया जाता है।

बिजली बिल होल्ड करने की शातिर चाल

बिजली बिल होल्ड करने के नाम पर भी ठगी होने लगी है। ठग फोन कर बोलते है, बिजली का बिल होल्ड हो चुका है। 24 घंटे में इसे जमा करना जरूरी है अन्यथा पावर सप्लाई कर हो जाएगी। ऐसी स्थिति में जल्दबाजी कर जाल में न फंसे…

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें