छत्तीसगढ़ रायपुर के टिकरापारा इलाके में एक दूल्हा और दुल्हन की मौत से हड़कंप मच गया हैं. 19 फरवरी को ही इन दोनों का निकाह हुआ था, जिसके बाद शादी के महज दो दिनों बाद 21 फरवरी को रिसेप्शन पार्टी के लिए तैयार होने दोनों कमरे में गए थे.
दूल्हा रिसेप्शन पार्टी के लिए तैयार होने कमरे में पहुंचा था, लेकिन अचानक से उसने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर डाली, उसके बाद खुद भी सुसाइड कर ली. ये घटना रायपुर शहर के टिकरापारा इलाके का है.
ये दोनो ही नवविवाहित जोड़े थे,जिनका निकाह बीते 19 फरवरी को ही हुआ था, 21 फरवरी को इनकी शादी का रिसेप्शन पार्टी होना था,जिसके लिए वे दोनों तैयार होने कमरे में गए थे.
दूल्हे ने मेकअप कर रही महिला को बाहर जाने कहा,जिसके बाद कमरे में उनका किसी बात को लेकर विवाद हुआ, फिर दूल्हे असलम ने अपनी पत्नी कहकशा बानो को चाकू से कई वार कर मार डाला.
दुल्हन की हत्या करने के बाद असलम ने खुद पर भी चाकू से वार किया… गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों की मृत्यु हो गई. उनके शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम हेतु भिजवा दिया है और अब आगे की जांच कर रही है.
19 फरवरी को हुई थी शादी
जानकारी अनुसार, 19 फरवरी को संतोषी नगर नई बस्ती के निवासी असलम की शादी राजातालाब की रहने वाली कहकशा बानो से हुई थी.
जिसके दो दिन बाद यानी 21 फरवरी को उनकी शादी का रिसेप्शन था. लेकिन शादी की ये खुशी मातम में बदल गई .
रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने लोग पहुंच रहे थे, लेकिन जैसे हि उनको इस घटना की जानकारी मिली तो सभी सन्न रह गए.
इस नवविवाहित जोड़े के बीच ऐसा क्या हो गया,इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.