Nayanthara Video: साउथ की फेमस अभिनेत्री नयनतारा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो उस दौर का है जब एक्ट्रेस टीवी शो को होस्ट करती थी.
हालही में Nayanthara किंग खान Shahrukh Khan के साथ उनकी फिल्म जवान में नजर आई थीं. जिसके बाद से वह और भी सुर्खियों में है।Nayanthara साउथ की जानी मानी अभिनेत्री है, अभिनेत्री ने हाल ही में अपना एक स्किनकेयर ब्रांड भी लॉन्च किया है।
आज भले ही वह टॉप एक्ट्रेस में शुमार है लेकिन फिल्मों से पहले वह टीवी शो होस्ट भी कर चुकी हैं. उसी दौरान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है, जिसे देख फैंस भी हैरान है,और वे एक्ट्रेस को पहचान ही नहीं पा रहे।
Whatsapp Channel |
नयनतारा पहले एक टीवी शो चमायम होस्ट करती थीं. जिसमें ऑडियन्स को फैशन और ब्यूटी टिप्स दिया जाता था. इसी शो का वीडियो है जो वायरल हो रहा है।
Nayanthara को पहचानना हुआ मुश्किल
सोशल मीडिया पर अचानक से वायरल हो रहे वीडियो में नयनतारा मलयालम बोलती दिख रही हैं और वह थोड़ी अलग ही लुक में दिख रही है,एकदम सिंपल सा मेकअप और रेड-ब्लैक कलर का प्रिंटिड सूट पहनी हुई है।
एक यूजर ने यह वीडियो देख लिखा- इतने सालों में कितना बदलाव आ गया है.आज ये साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार मानी जाती हैं. तो वहीं दूसरे ने लिखा- ये तो बहुत अलग लग रही हैं.
Nayanthara का मलयालम फिल्म से हुआ डेब्यू
साल 2003 में नयनतारा ने आई मानासिनाकरे (Manassinakkare)से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. फिर आर्या फिल्म से तमिल सिनेमा में,इसके बाद लक्ष्मी से तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.
फिल्म जवान से नयनतारा ने अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया, फिल्म ने अब तक 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. 1000 करोड़ का आंकड़ा फिल्म का वर्ल्डवाइड आंकड़ा है,वहीं इंडिया में फिल्म 600 करोड़ के करीब है।