बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस तले बनी पहली फिल्म ‘Tiku Weds Sheru’ का ट्रेलर बुधवार के दिन रिलीज कर दिया गया है
Whatsapp Channel |
कई लोग थे जो इस फिल्म के ट्रेलर आने से खुश थे, तो वही कुछ लोग ऐसे भी थे,जिन्होंने ट्रेलर देखकर हंगामा मचा दिया, इसका कारण है फिल्म में लीड एक्टर नवाजुद्दीन 49 साल के है जबकि अभिनेत्री अवनीत कौर सिर्फ 21 की.
बवाल तो तब मच गया जब बुधवार को रिलीज हुए इस फिल्म के ट्रेलर में नवाज और अवनीत के बीच किसिंग सीन का दृश्य सामने,उसी के बाद से लोग फिल्म को लेकर भड़क गए हैं.
अभिनेत्री अवनीत कौर, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से 28 साल छोटी है जिसकी वजह से दोनो स्टार्स के बीच किसिंग सीन का होना लोगो को रास नहीं आ रहा है. वहीं कुछ ने तो, ये तक कह दिया की कंगना रनौत ने किस तरह की फिल्म को प्रोड्यूज किया है.
एक शख्स ने कमेंट किया की, ‘ कितना भद्दा है, नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्मों की चॉइस को हो क्या गया है?’
एक अन्य ने लिखा‘अब मै और भी नवाज का पक्ष नहीं ले सकता. बहुत हुआ अब आउटसाइड-आउटसाइडर का खेल.
हालांकि कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने कंगना की इस फिल्मी जोड़ी का समर्थन किया है, एक व्यक्ति ने कहा कि ‘शाहरुख ने भी तो एक्ट्रेस अनुष्का को Kiss किया था. ये सब कोई नया नहीं है. ‘जब हैरी मेट सेजल’ (2017) में अनुष्का और शाहरूख ने साथ काम किया था,ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी शाहरूख खान से छोटी थी.