बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान अपनी पत्नी से तलाक लेने जा रहे हैं. फरदीन खान के तलाक की खबर सामने आने के बाद लोग हैरान हो गए है, क्योंकि कपल हमेशा लाइमलाइट से दूर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चुप ही रहते हैं।
18 साल पहले एक्ट्रेस मुमताज की बेटी नताशा माधवानी से फरदीन खान (Fardeen Khan) ने शादी रचाई थी. अब उन्होंने तलाक लेने का मन बना लिया हैं, हालांकि कपल की ओर से इसपर अब तक koi ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है,खबर है कि वे आपसी सहमति से दूर होने जा रहे हैं. पिछले कुछ वक्त से दोनो के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है।
Whatsapp Channel |
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक,फरदीन-नताशा भले ही तलाक ले रहे हैं, किंतु उन्होंने ये तय किया है कि बच्चों पर इसका कोई भी गलत असर न पड़े,दोनो सालभर पहले से ही एक दूसरे से अलग रह रहे हैं. एक्टर मुंबई में हैं, जबकि उनकी पत्नी नताशा लंदन में।
साल 2005 में कपल शादी कर एक दूजे के हुए थे, उनके दो बच्चे भी हैं. फरदीन खान, दिग्गज अभिनेता फिरोज खान के बेटे हैं. साल 1998 में उन्होंने ‘प्रेम अगन’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की, ‘जंगल’, ‘हे बेबी’ और ‘नो एंट्री’ जैसी फिल्मों में अभिनेता काम कर चुके हैं।
नताशा माधवानी भी गुजरे दौर की फेमस अभिनेत्री मुमताज की बेटी हैं.
वर्कफ्रंट की बात करे तो 49 साल के फरदीन जल्द ही हॉरर फिल्म ‘विस्फोट’ (Visfot) से कमबैक करेंगे. फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख और प्रिया बापत भी होंगी. साथ ही साल 2005 की अपनी हिट फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में भी वे नजर आएंगे. साल 2010 में वे आखिरी बार आई फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में दिखे थे।