आज से भारत में Apple iPhone 15 Series का Pre-Order लिया जाने वाला है।
यहाँ आपको iPhone 15 Series के Price और अन्य सारी जानकारी बताई गई है।
तो आइए जानते हैं iPhone 15 Series में क्या क्या खास है ?
Whatsapp Channel |
एप्पल ने हफ्ते की शुरुआत में ही California में हुए Apple iPhone 15 Launch Event Wonderlust में अपना नया iPhone 15 Series लॉन्च किया।
इस दौरान उन्होंने 4 स्मार्टफोन्स सीरीज लॉन्च किया है। जिसमे पहला (iPhone 15), दूसरा (iPhone 15 Plus), तीसरा (iPhone 15 Pro) और चौथा (iPhone 15 Pro Max )हैं।आज से भारत में इन सभी का Pre-order शुरू हो जाएगा।
बता दें कि iPhone 15 Series हेतु Pre-Order शुरू होने की प्रक्रिया 5:30PM से शुरू हो जाएगी। यदि आप भी iPhone 15 Series को खरीदने के ईक्षुक है तो, इसे Apple Online Store, Reliance Digital,Croma, Flipkart, Vijay Sales और अन्य सभी आधिकारिक Apple Retail Stores से इसका प्री-ऑर्डर ले सकते हैं।
Apple के बयान अनुसार,15 सितंबर शुक्रवार को 5:00AM से “iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के लिए प्री-ऑर्डर लेने की प्रक्रिया स्टार्ट हो जाएगी।
करीब 40 से अधिक देशों के सभी ग्राहक जिसमें Australia, France, Canada, Germany, China, India,UAE, Mexico, Japan, UK और US आदि देश शामिल हैं। 22 सितंबर से इन iPhones की उपलब्धता शुरू होने वाली है ”
भारत में iPhone 15 Series की Price क्या होगी?
भारत में लगातार एप्पल के प्रोडक्ट का क्रेज बढ़ता जा रहा है,ऐसे में इक्षुक लोग जरूर इसका pre order लेने के लिए उत्साहित होंगे,लेकिन उससे पहले जान लीजिए फोन का प्राइस आपके बजट में fix है या नहीं।
>iPhone 15 की भारत में price
• 128GB स्टॉरिज – 79900 रुपये में
• 256GB स्टॉरिज – 89900 रुपए में
• 512GB स्टॉरेज – 109900 रुपये में खरीद सकेंगे।
>iPhone 15 Plus की भारत में price
• 128GB स्टॉरेज – 89900 रुपये में
• 256GB स्टॉरिज – 99900 रुपए
• 512GB स्टॉरिज – 119900 रूपये में पड़ेगी।
>iPhone 15 Pro स्मार्टफोन की भारत में price
• 128GB स्टॉरिज मॉडल – 134900 रुपये है
• 256GB स्टॉरिज मॉडल – 144900 रुपये है।
• 512GB स्टॉरिज मॉडल – 164900 रुपये में आएगा।
• iPhone 15 Pro के 1TB मॉडल की कीमत 184900 रुपये है।
>iPhone 15 Pro Max की भारत में price
• 256GB मॉडल के स्मार्टफोन की कीमत – 159900 रुपये
• 512GB स्टॉरिज मॉडल को -179900 रुपये में ।
• साथ ही iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन के 1TB मॉडल को 199900 रुपये में लिया जा सकता है।