एक्ट्रेस राखी सावंत के पूर्व पति Adil Durrani एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं।
दरअसल,आदिल ने राखी से तलाक लेने के 1 साल बाद रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ की कंटेस्टेंट रही somi khan संग शादी कर ली है।
ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक,अपने परिवार वालो और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में 2 मार्च को जयपुर में Adil and Somi ने शादी की।
Whatsapp Channel |
एक सूत्र के अनुसार, “Adil Durrani ने सबा खान की बहन सोमी खान से सात फेरे लिए। जिसमे सिर्फ परिवार और करीबी लोग शामिल हुए।फिलहाल अभी आदिल या सोमी में से किसी ने भी इन खबरों पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
सोमी खान कौन हैं ?
बतादें की, सोमी खान छोटे पर्दे की एक जानी-मानी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ में भी वो नजर आई थी। सोशल मीडिया पर भी सोमी काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 4 लाख से भी अधिक फॉलोअर है।