आईसीसीआई वर्ल्ड कप 2023 का 17 वा भारत- बांग्लादेश (Ind vs ban)मैच 19 अक्टुबर 2023(गुरुवार) को पुणे में खेला गया, बांग्लादेश ने 256 रनो का लक्ष्य भारतीय टीम के सामने रखा। भारतीय बल्लेबाजों ने 41.3 ओवर में 261 रन बनाकर 7 विकेट से चौथी जीत दर्ज की।
बांग्लादेश ने जीता टॉस(Bangladesh won the toss)
भारत – बांग्लादेश (Ind vs ban)दोनों टीमों ने आज अपना 4 मैच पुणे के स्टेडियम में खेला बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे अच्छी ओपनिंग के साथ बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकासन के साथ 256 रन भारतीय टीम के सामने लक्ष्य रखा।
भारतीय गेंदबाजों का कमाल(Amazing work of Indian bowlers)
भारतीय खेमे से गेंदबाजी करते हुए जशप्रीत बुमब्रह ने 10 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट, रविन्द्र जडेजा 38 रन देकर 2 विकेट और मोहम्मद सिराज 10 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट झटके और शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव ने एक एक विकेट चटकाए और बांग्लादेशी खिलाड़ियों को मैदान पर टिकने नही दिया। फिर भी बांग्लादेश एक मजबूत स्कोर 256 रन बनाने में कामयाब रही।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दी अच्छी शुरुआत(Indian captain Rohit Sharma gave a good start)
लगातार फॉम मे चल रहें भारतीय ओपनर कप्तान रोहित शर्मा ने गिल के साथ मोर्चा सम्हला कैप्टन रोहित उम्मीदों मे खरे उतरे उन्होंने टीम को एक अच्छी सुरवात दिलाई और 40 गेंदों में 7 चौके 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनकर आउट हो गए। तब भारतीय टीम का स्कोर 88/1 था।
शुभम गिल का अर्धशतक( Shubham Gill’s half century)
ओपनर बल्लेबाज शुभम गिल ने एक अच्छी पारी खेली और टीम के पांच चौके और दो छक्के की मदद से 53 रनो की पारी खेली और अपना अर्धशतक पूरा किया।
Bangladesh के खिलाफ विराट कोहली का शतक(Virat Kohli’s century against Bangladesh)
किंग कोहली लगातार मैच दर मैच और अपना हुनर बल्ले से दिखा रहे हैं, बांग्लादेश के खिलाफ आज के मैच में कोहली ने 97 गेंदों में 103 रन 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से एक और शतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। साथ की कोहली ने अपने वनडे करियर का 48 वा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 78 वां शतक लगाया। कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से एक कदम दूर है।
मैच में श्रेयस एयर ने 19 और केएल राहुल ने नाबाद 34 रनो कि पारी खेली है।